Advertisement
दरभंगा में खुलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग : रविशंकर प्रसाद
दरभंगा : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ रामनगर में साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपीआइ) का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दरभंगा में बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) खुलेगा. इससे युवा टॉल फ्री नंबर पर वांछित जानकारी सहज रूप में हासिल कर […]
दरभंगा : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ रामनगर में साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपीआइ) का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दरभंगा में बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) खुलेगा. इससे युवा टॉल फ्री नंबर पर वांछित जानकारी सहज रूप में हासिल कर सकेंगे. इससे रोजगार बढ़ेगा.
मंत्री ने कहा कि आइटी पार्क मिथिला के नौजवानों के आइटी हुनर को जगायेगा. यहां साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के बनने से आइटी पसंद युवाओं को आगे बढ़ने का स्थानीय स्तर पर सुविधा मिलेगी. वे अपना आइटी प्रोडक्ट विदेशों में निर्यात कर सकेंगे. वहीं, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार ने कई लोक कल्याणकारी विकास चला रही है, लेकिन विपक्ष को यह कार्य दिख नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement