दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सर्व नारायण झा ने बुधवार को धर्म समाज संस्कृत कालेज, मुजफ्फरपुर के प्रधानाचार्य डॉ अश्विनी कुमार शर्मा समेत आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वालों में पांच शिक्षक व तीन शिक्षकेतर कर्मी हैं. कुलपति के औचक निरीक्षण में सभी काॅलेज से अनुपस्थित पाये गये थे. प्रधानाचार्य कक्ष में ताला झूल रहा था. परिसर में एक भी छात्र मौजूद नहीं था. मात्र सह प्रचार्य डॉ भगवन्नारायण मिश्र व आदेशपाल संजय कुमार यादव ही कालेज में उपस्थित थे.
कुलपति प्रो. झा ने कर्तव्यहीनता के आरोप में सभी पर निलंबन की कार्रवाई की है. बुधवार की सुबह 11 बजे जब कुलपति कालेज पहुंचे, तो प्रधानाचार्य डॉ शर्मा समेत कुल आठ कर्मी अनुपस्थित मिले. अनुपस्थित कर्मियों में प्रधानाचार्य डॉ अश्विनी शर्मा, डॉ दिनेश ओझा, डॉ राजेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ लोकेश कुमार झा, डॉ कांतेश कुमार के अलावा शिक्षकेतर कर्मी वीरेंद्र कुमार पांडेय, लोकेश नाथ मिश्र व संतोष कुमार राय शामिल हैं.