10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह से भागे 12 बच्चे, छह धराये

Darbhanga News:बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह, दरभंगा से मंगलवार की देर रात 12 बच्चे फरार हो गये.

Darbhanga News: दरभंगा. बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह, दरभंगा से मंगलवार की देर रात 12 बच्चे फरार हो गये. बताया जाता है कि गार्ड पर हमला करने के बाद दीवार फांदकर सभी बच्चे भाग निकले थे. सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस ने छह को पकड़ लिया. हालांकि छह अभी भी फरार है. जानकारी के अनुसार बच्चों ने गार्ड पर अचानक हमला बोल दिया और मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए छह बच्चों को पकड़कर वापस बाल सुधार गृह लाया. छह बच्चे अभी भी फरार हैं. एसएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शेष बच्चों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि भागे हुए बच्चे अलग-अलग गंभीर और सामान्य अपराधों के मामलों में बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह में रखे गए थे. पुलिस की टीमें शहर के विभिन्न इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चला रही है.

11 अक्तूबर को एक बच्चे की हुई थी मौत

विगत माह बाल सुधार गृह में एक बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. सुधार गृह के शौचालय में फंदे से लटका हुआ उसका शव बरामद किया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था. डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी भी जांच के लिए वहां पहुंचे थे. मृतक की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पैरा निवासी भरत राम के रूप में हुई थी. वह आगजनी व मोबाइल चोरी के एक मामले में बाल सुधार गृह में था. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को सैदनगर के पास जाम भी किया गया था.

आठ माह में तीन की हो चुकी मौत

पर्यवेक्षण गृह में आठ माह में तीन किशोर की मौत हो चुकी है. इससे व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. चार अगस्त को बहेड़ा थाना क्षेत्र के फरदाहा गांव निवासी रुदल चौपाल के पुत्र दिलखुश चौपाल की मौत हो गई थी. उसका भी शव बाथरूम में लटका हुआ मिला था. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. वहीं 12 अप्रैल 2025 को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेहटा निवासी अमरजीत कुमार की मौत हो गई थी. अन्य किशोरों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई गई और जवाबदेह पदाधिकारी और कर्मियों का तबादला कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel