Advertisement
बीएड का विलंब हो रहा सत्र, ऊहापोह की स्थिति
दरभंगा : लनामिवि के अधीन संचालित बीएड कोर्स में सत्र 2018-20 के तहत नामांकन के लिए छात्रों में उहापोह की स्थिति है. राजभवन ने पत्र जारी कर विश्वविद्यालय को निर्देशित कर रखा है कि नए सत्र में राज्य स्तर पर केंद्रीकृत रुप से नामांकन प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें उत्तीर्णता प्राप्त अभ्यर्थियों का ही नामांकन विश्वविद्यालयों […]
दरभंगा : लनामिवि के अधीन संचालित बीएड कोर्स में सत्र 2018-20 के तहत नामांकन के लिए छात्रों में उहापोह की स्थिति है. राजभवन ने पत्र जारी कर विश्वविद्यालय को निर्देशित कर रखा है कि नए सत्र में राज्य स्तर पर केंद्रीकृत रुप से नामांकन प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें उत्तीर्णता प्राप्त अभ्यर्थियों का ही नामांकन विश्वविद्यालयों के बीएड कॉलेजों में लिया जाएगा.
उधर, विश्वविद्यालय को राजभवन से इस संबंध में अद्यतन किसी तरह का निर्देश प्राप्त नहीं हो सका है कि नामांकन के लिए कब से आवेदन लिया जाएगा. इधर, बीएड कोर्स में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी आए दिन विश्वविद्यालय एवं संबंधित कॉलेजों का चक्कर लगाते फिर रहे हैं.
वास्तविक स्थिति की जानकारी के अभाव में विश्वविद्यालय सहित संबंधित बीएड संस्थान स्वयं किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है. छात्रों को टालू जवाब हर जगह से मिल रहा है. छात्रों को यह चिंता सता रही है कि राजभवन या विश्वविद्यालय अगर जल्द नामांकन की प्रक्रिया शुरु नहीं करता है तो ऐसी परिस्थिति में सत्र प्रभावित होगा. कब और कैसे नामांकन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी, यह मामला राजभवन के पाले में हैं. विश्वविद्यालय एवं अधीनस्थ बीएड संस्थान सहित छात्र-छात्राओं की नजरें राजभवन के निर्णय पर टिकी हुई है. वहीं दूरस्थ मोड के तहत बीएड के पांच सौ सीट पर नामांकन के लिए अनुमति राजभवन से मांगी जा रही है.
26 कॉलेज में 2550 सीटाें पर होना है नामांकन
नए सत्र में राजभवन के निर्णय के तहत विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कुल 29 कॉलेजों के 3200 सीटों में से केवल 26 कॉलेजों के 2550 सीटों पर ही नियमित मोड के तहत छात्रों का नामांकन हो सकेगा. इन 26 कालेजों में से पांच कॉलेज अंगीभूत इकाइयों में संचालित है. 21 कॉलेज निजी संस्थान के रुप में संचालित है. जिन तीन कॉलेजों को नामांकन अपने स्तर से लेना है, उसमें दरभंगा के जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एसएम जहीर आलम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं मधुबनी के मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का शामिल है. इसके अलावा शेष सभी 26 कॉलेजों मे नामांकन केंद्रीकृत रुप से आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्णता के आधार पर होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement