दरभंगा : अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते के चाचा व एक नाबालिग ने ही दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद गंभीर हालत में बच्ची को गाछी में छोड़कर दोनों भाग निकले. बताया जाता है कि बुधवार की शाम रिश्ते के चाचा 18 वर्षीय कन्हैया कुमार दास बच्ची को घुमाने के बहाने घर से ले गया. काफी देर तक जब बच्ची वापस नहीं आयी, तो परिजन उसे ढूंढना शुरू किये. काफी खोजबीन के बाद रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण गाछी की ओर दौड़े.
वहां पहुंचने पर बच्ची की हालत देख लोगों के होश उड़ गये. लोगों को समझते देर नहीं लगी कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए परिजन बच्ची को इलाज के लिये डीएमसीएच ले गये. उधर, एपीएम थानाध्यक्ष दिलीप पाठक ने आनन-फानन में गांव में छापेमारी की. बताया जाता है कि घटना के बाद गांव के लोग काफी गुस्से में थे. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने नाबालिग सहित दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
इधर, डीएमसीएच के गायनिक विभाग में बच्ची का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची की हालत अभी गंभीर बनी हुयी है. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी दिलनवाज अहमद डीएमसीएच जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. इधर, बच्ची की मां ने बताया कि कल शाम कन्हैया उसकी बेटी को घुमाने के लिये ले गया. रात नौ बजे तक जब बेटी वापस घर नहीं लौटी तो वे लोग खोजबीन शुरु की. काफी देर बाद गाछी में बेटी बेहोश मिली. कहा कि हैवानों ने उसकी बेटी के साथ घिनौना काम किया. बतायी कि कन्हैया के साथ गांव का एक और लड़का था. दोनों ने मिलकर बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया.