Advertisement
मार्च पास्ट के दौरान दिखी लघु भारत की झलक
दरभंगा : एआइयू के सौजन्य से लनामिवि के तत्वावधान में आरंभ हुए पूर्वी क्षेत्र अंतिर विवि पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन का मुख्य आकर्षण खिलाड़ियों का मार्च पास्ट रहा. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सह बीकेएस आरा विवि के कुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन को झंडा झुका सलामी दे रहे थे. अलग-अलग रंग की जर्सी तथा […]
दरभंगा : एआइयू के सौजन्य से लनामिवि के तत्वावधान में आरंभ हुए पूर्वी क्षेत्र अंतिर विवि पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन का मुख्य आकर्षण खिलाड़ियों का मार्च पास्ट रहा.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सह बीकेएस आरा विवि के कुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन को झंडा झुका सलामी दे रहे थे. अलग-अलग रंग की जर्सी तथा झंडे देश की विविधा को प्रदर्शित कर रहा था. उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में 11 प्रदेशों की 45 टीमों को भाग लेना है.
आत्मविश्वास से लबरेज कदम के साथ सबसे आगे उत्कल विवि भुवनेश्वर की टीम के खिलाड़ी चल रहे थे. दो पंक्तियों में कतारबद्ध इस टीम के नेतृत्वकर्त्ता ने केसरिया रंग का झंडा थाम रखा था. काले व आसमानी रंग की जर्सी में खिलाड़ियों के सीने आत्मविश्वास से उन्नत थे. इसके पीछे यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल की टीम, इसके पीछे रांची विवि झारखंड की टीम लाल झंडे के साथ चल रही थी. तीसरे नंबर पर सवर्णानंद विवि वाराणसी की टीम केसरिया झंडा के साथ तो कल्याणी विवि ने भी इसी रंग का झंडा लेकर मार्च पास्ट किया.
इस कड़ी को मजबूत करते हुए कालीकट विवि बहरामपुर, जाधवपुर विवि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा विवि, फकीर मोहम्मद विवि उड़ीसा, बीएन मंडल विवि मधेपुरा, कलकता विवि, गुरू काशीदास विवि विलासपुर, एमजीसी विवि चित्रकूट, विश्वभारती शांतिनिकेतन, पटना विवि, बीकेएस आरा, दुर्ग विवि छत्तीसगढ़, सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखण्ड, एपी विवि संबलपुर, बहरामपुर, एकेएस विवि सतना, मणिपुर विवि इंफाल, एसके विवि पुरूलिया, नॉर्थ इस्ट विवि उड़ीसा, इंदिरा गांधी विवि के खिलाड़ी कर रहे थे. सबसे पीछे आयोजक विवि लनामिवि के खिलाड़ी हल्के आसमानी रंग का झंडा लिए चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement