नामधुन जाप . श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया पूरा मंदिर परिसर
Advertisement
श्यामा धाम में भक्तों का सैलाब
नामधुन जाप . श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया पूरा मंदिर परिसर शाम ढलते ही दूर-दूर से पहुंचे भक्तों की टोलियों से राज परिसर गुलजार दरभंगा : जय श्यामा माई-श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई नाम धुन जाप से माता का यह बीज मंत्र चारों तरफ गूंज रहा है. वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो […]
शाम ढलते ही दूर-दूर से पहुंचे भक्तों की टोलियों से राज परिसर गुलजार
दरभंगा : जय श्यामा माई-श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई नाम धुन जाप से माता का यह बीज मंत्र चारों तरफ गूंज रहा है. वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया है. देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही नेपाल से भी माता के भक्तों का पहुंचना तेज हो गया है. लिहाजा भीड़ काफी बढ़ गयी है. मनवांछित फल प्राप्ति के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर की बात तो दूर, पूरा राज परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार हो रहा है. बीज मंत्र के अहर्निश जाप से सुवासित वातावरण में शाम ढलते ही मंदिर से फूटती सतरंगी छटा अलौकिक नजारा पेश कर रहा है. भक्तगण माता की आराधना में लीन हैं.
शनिवार को भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा. पूरा श्यामा धाम श्रद्धालुओं से पट गया. चारों तरफ भक्त ही भक्त नजर आ रहे थे. माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. बच्चों के साथ पहुंचे लोगों को उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता सताये जा रही थी. भीड़ का आलम यह था कि पलक झपकते ही साथ गया आदमी ओझल हो जा रहा था. माता के गर्भगृह के त्रिपेक्षण करने में भीड़ की वजह से काफी वक्त लग रहा था. हालांकि महिला तथा पुरूष भक्तों के लिए अलग-अलग की गयी व्यवस्था से काफी हद तक समस्या पर अंकुश लगा था लेकिन भीड़ ही इतनी थी कि व्यवस्था बौना नजर आ रही थी.
मंदिर परिसर के बाहर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देर रात तक लगा रहा. मेले में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. विश्वविद्यालय थाना के समीप बने दो द्वार के अलावा कटहलबाड़ी तथा अन्नपूर्णा मंदिर गेट से काफी दूर तक भक्तों की कतार लगी नजर आ रही थी. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से गठित नवाह महायज्ञ संचालन समिति के सदस्य व्यवस्था दुरूस्त रखने में जुटे थे. महिला तथा पुरूष पुलिस बल के जवान को भीड़ नियंत्रण में पसीना बहाना पड़ रहा था. उल्लेखनीय है कि रविवार को और अधिक भीड़ जुटने के आसार है. इसे लेकर समिति चौकस है.
इधर डॉ यदुवीर सिन्हा होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से लगाये गये नि:शुल्क चिकित्सा, जांच व परामर्श शिविर का भी श्रद्धालु लाभ उठाते नजर आये. प्राचार्य डॉ भरत कुमार सिंह के नेतृत्व में अस्पताल के चिकित्सक उपचार में जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement