21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को जलजमाव से जल्द मिलेगी मुक्ति

निरीक्षण. ट्राइडेंट कंपनी की टीम पहुंची दरभंगा : शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की दिशा में मौजूदा प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है. लगातार इस दिशा में काम कर रही है. इस कड़ी में शनिवार को पटना से टीम पहुंची. भू-गर्भीय नाले का मुआयना किया. इसकी सफाई को लेकर स्थल निरीक्षण करते हुए […]

निरीक्षण. ट्राइडेंट कंपनी की टीम पहुंची

दरभंगा : शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की दिशा में मौजूदा प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है. लगातार इस दिशा में काम कर रही है. इस कड़ी में शनिवार को पटना से टीम पहुंची. भू-गर्भीय नाले का मुआयना किया. इसकी सफाई को लेकर स्थल निरीक्षण करते हुए जानकारी ली. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. उल्लेखीनय है कि कर्पूरी चौक से लेकर सैदनगर तक बर्षो से बंद परे भू-गर्भीय नाला के चालू होने के जल्द आसार दिख रहा है.
चालू माह के एक सितम्बर को प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ बैठक के बाद बीते सात सितम्बर को बुडको के तीन सदस्यी टीम ने बंद पड़े अंडर ग्राउंड नाले का गहण निरीक्षण किया था. निरीक्षण में अहमदाबाद के नाला सफाई कंपनी की अभियंता भी पहुंचे थे. इधर एक सप्ताह बीतने के बाद ही अहमदाबाद ट्राइडेंट कंपनी की टीम ने शनिवार को गहन मुआयना किया.
खर्च का एस्टीमेट देने को कहा
टीम में कंपनी के मालिक सतीश कुमार बाली व अभियंता विरेन्द्र सिंह निगम अधिकारियों के साथ कर्पूरी चौक स्थित भू-गर्भीय नाला के मुआयना के बाद बेंता चौक होते हुये एमएलएकेडमी से लेकर लहेरियासराय स्थित गुदरी होते हुये सैदनगर पंप हाउस तक अंडर ग्राउंड नाला का जायजा लिया. इसके साथ ही मौके पर मौजूद नगर सहायक अभियंता सउद आलम व जेई संजय शरण सिंह से विस्तृत जानकारी ली. बाद में बैठक कर मेयर बैजयंती देवी खेड़िया ने कंपनी के डायरेक्टर श्री बाली से सफाई में आने वाले खर्च का प्राक्कलन देने को कहा है. डिप्टी मेयर बदरूजमा खां, जेई जितेन्द्र कुमार, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार मौजूद थे. बता दें कि नगर विधायक श्री सरावगी की पहल का ही नतीजा है कि बंद पड़े नाला को चालू करने की कवायद को विभाग संजीदा हुआ और निगम से सफाई को लेकर एस्टीमेट की मांग की थी. विभाग से मिले निर्देश के आलोक में निगम ने सफाई पर आने वाले खर्च को ले पांच करोड़ रूपये का एस्टीमेट तैयार कर विभाग को भेजा था.
सफाई के बाद मेंटेनेंस जरूरी
कंपनी के डायरेक्टर श्री बाली ने निगम अधिकारियों से कहा कि भू-गर्भीय नाले के सफाई के बाद मेंटिनेंश का होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य तभी ठीक चलता है जब उसका स-समय देखभाल होता रहे. उन्होंने वर्षो से बंद भू-गर्भीय नाला की सफाई को ले कई होल बनाये जाने पर बल दिया.
नाला चालू करने को बांटा है काम
बीत सात सितम्बर को बुडको के तीन सदस्यी टीम के द्वारा भू-गर्भीय नाला निरीक्षण के दौरान ही संबंधित विभागों के बीच काम का बटवारा कर चुका है. नाला सफाई को ले पटना निगम के नाला सफाई कर रहे अहमदाबाद ट्राईडेन्ट कंपनी को अंडर ग्राउंड नाले की सफाई को ले सुपर शक मशीन से साफ करने का काम सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें