78 बर्थ के कोच में बना दिया 80 बर्थ का आरक्षण टिकट
Advertisement
आरक्षण ले चुके यात्रियों ने लगायी गुहार
78 बर्थ के कोच में बना दिया 80 बर्थ का आरक्षण टिकट चलती ट्रेन में यात्री की समस्या दूर करने की कवायद मामला नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का बाढ़पीड़ितों पर आफत की बरसात परेशानी. खुले आसमान के नीचे समय काटनेवालों की समस्या हुई विकराल सदर : इलाके में गुरुवार को बारिश बाढ़ […]
चलती ट्रेन में यात्री की समस्या दूर करने की कवायद
मामला नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का
बाढ़पीड़ितों पर आफत की बरसात
परेशानी. खुले आसमान के नीचे समय काटनेवालों की समस्या हुई विकराल
सदर : इलाके में गुरुवार को बारिश बाढ़ पीड़ितों के लिये कोढ़ में खाज बनकर आयी. विस्थापित परिवारों की मुश्किलें झमाझम हुई बरसात ने और बढ़ा दी है. लोग सिर छिपाने के लिये इधर से ऊधर फिरते रहे. इस बारिश ने तीखी धूप की गरमी झेलने के बाद एक परेशानी और बढ़ा दी है. पहले से ही अपना पेट भरना मुश्किल हो रहा है, ऊपर से मवेशियों की फिक्र खाये जा रहा है. पीड़ितों को दिनभर इसकी चिंता सताती रही. कोई बच्चे के साथ सिमटा तो कोई अपने मवेशियों को खूंटा तोड़कर भागने से बचाने में लगे रहे.
कुछ खास जगहों को छोड़ पूरे इलाके में त्राहिमाम मचा है. ऐसे लोगों के लिए न सिर छिपाने के लिये एक अदद पॉलिथीन ही दी गयी है और न ही भोजन की व्यवस्था की जा सकी है. वैसे रोज उच्चाधिकारियों से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी बाढ़ की समीक्षा करते नजर आ रहे हैं.
सारामोहम्मद के चंदनपट्टी गांव में दर्जनों मकान बाढ़ के पानी में घिरे हैं. सभी अपना घर खालीकर ऊंचे स्थानों पर पलायन कर चुके हैं. घर की सुरक्षा के लिये हमेशा आना पड़ रहा है. कई परिवार ऐसे भी हैं जो अभी भी पानी में फंसे हुए हैं. इन्हें अभी तक सरकारी कोई सुविधा नहीं मुहैया करायी जा सकी है. वहीं अंबेदकरनगर, साराडीह, छपकी परड़ी, मुसनटोली, मुखियाजी पोखर, मदरसा, हनुमान मंदिर, स्लहेश मंदिर, गंगवारा आदि जगहों पर बाढ़ के पानी ने तबाही मचा रखा है. लोग जहां-तहां भटकते फिर रहे हैं. मुखिया मुन्नी खातून ने पूरे पंतायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की प्रशासन से मांग की है. वहीं उप मुखिया विजय कुमार पासवान का कहना कि यहां पीड़ितों के लिये भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement