दरभंगा : आपदा प्रबंधन विभाग को दैनिक बाढ़ प्रतिवेदन में बताया गया है कि जिला के कुल 13 प्रखंडों के 222 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इनमें से 164 पंचायत पूर्ण रूप से एवं 58 आंशिक रूप से प्रभावित हैं. प्रभावित गांवों की संख्या 778 है. अबतक लगभग 21 लाख की जनसंख्या बाढ़़ से प्रभावित हुई है. वहीं 1.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल बाढ़़ से प्रभावित है. अबतक कुल 22 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कुल 400 नाव चल रही है.
इसमें 192 सरकारी एवं 202 निजी नाव है. छह मोटर वोट का भी परिचालन करवाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से संचालित कैम्प में 9212 लोगों के शरण लिये जाने की बात कही गयी है. मध्याह्न भोजन योजना के तहत 360 विद्यालय में सामुदायिक किचेन चलाए जा रहे है. इसमें अबतक एक लाख 318 बाढ़़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने का प्रशासन दावा कर रहा है. अंचलों द्वारा 63 केन्द्रों पर सामुदायिक किचेन के द्वारा 33 हजार पांच बाढ़़ पीड़ितों को पका हुआ भोजना उपलब्ध कराया गया है. पेयजल के लिए नया नौ चापाकल गड़वाया गया है. 23 चापाकलों को ऊंचा किया गया एवं 481 चापाकलों की मरम्मत की गई है.