if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टापू में तब्दील हुआ शहर, लोगों का जीना मुहाल

दरभंगा : पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही मूसलधार बारिश के कारण पूरा शहर टापू में तब्दील हो गया है. जगह-जगह जलजमाव के कारण कई जगहों पर मुख्य सड़क के साथ दर्जन भर से अधिक मुहल्ले में आवागमन ठप हो गया है. वहीं सैकड़ों घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों […]

दरभंगा : पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही मूसलधार बारिश के कारण पूरा शहर टापू में तब्दील हो गया है. जगह-जगह जलजमाव के कारण कई जगहों पर मुख्य सड़क के साथ दर्जन भर से अधिक मुहल्ले में आवागमन ठप हो गया है. वहीं सैकड़ों घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. घर में लगे पानी से सामानों को बचाने के लिये लोग चौकी व पलंग पर सामान को रख बचाने का प्रयास में लगे हैं. सबसे बड़ी समस्या घरों में घुसे पानी के कारण दैनिक कार्यों के साथ रात बिताने में हो रही है.

जलजमाव के कारण लोगों को अब पेयजल जैसी बुनियादी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. शहर के बाहरी इलाका बीते एक माह पहले हुयी बारिश के पानी से भरे होने की वजह से पानी की निकासी में समस्या बनी हुयी है. लगातार हो रही वर्षा से लोगों को बाढ़ आने का डर भी सताने लगा है. पानी निकासी को ले निगम प्रशासन आज भी विभिन्न आउटलेटों पर पानी निकासी को ले मशक्कत करते दिखे. नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, जोन दो के प्रभारी गौतम राम सकिंग मशीन से दोनार व सकमापुल पर जमे पानी को निकासी के लिये प्रयासरत रहे. वहीं कंगवा गुमटी के निकट जेई उदयनाथ झा, जोन एक के प्रभारी विनोद यादव, भटवा पोखर पर अनिल कुमार चौधरी आदि लगे हुये थे. बावजूद पानी निकासी की रफ्तार धीमी रही.
तीन दिनों के बाद आज अपनी दुकान खोली है. सड़क पर अभी भी घुटने भर पानी लगा हुआ है. दुकान में पानी घुस जाने के कारण आटा, चावल आदि सामान खराब हो गया है. वार्ड 20 का भगवानदास मुहल्ला हल्की बारिश में भी जलमग्न हो जाता है.
आयुष आनंद, भगवानदास मुहल्ला
बारिश होते ही मुहल्ले में बाढ़ जैसा नजारा दिखने लगता है. निगम प्रशासन हो या पार्षद कोई इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. घरों में पानी घुसे रहने के कारण खाने-पीने पर आफत हो गया है. सबसे अधिक समस्या रात बिताने में होती है. सांप कीड़ा का डर सताता है.
पूनम देवी, भगवानदास मुहल्ला
जलजमाव की समस्या घर से लेकर बाहर एक जैसा है. पानी से बचाने के लिये जैसे-तैसे सामानों को उंचे स्थान पर रख दिया. लेकिन दिनचर्या के कामों को निपटाने में समस्या हो रही है. निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से मुहल्लेवासी परेशान हैं.
फरजान, लालबाग
घरों में पानी घुसा है. सड़क पर पानी ज्यों का त्यों लगे रहने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण बार-बार जलजमाव की परेशानी बनती है. सबसे बड़ी समस्या पेयजल व घर में लगे गंदे पानी के दुर्गंध से पैदा हो रहा है.
जफीरूल हसन, लालबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें