Advertisement
तालाब में डूबने से पांच बच्चियों की हुई मौत
अलीनगर(दरभंगा) : घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थू गांव के दह पोखर में रविवार की सुबह सात बच्चियां व दो लड़के डूब गये. इनमें पांच बच्चियों की मौत हो गयी. वहीं चार बच्चियों को गंभीर हालत में बेनीपुर सीएचसी में भरती कराया गया है. इस घटना से कोर्थू गांव में कोहराम मच गया है. चारों तरफ […]
अलीनगर(दरभंगा) : घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थू गांव के दह पोखर में रविवार की सुबह सात बच्चियां व दो लड़के डूब गये. इनमें पांच बच्चियों की मौत हो गयी. वहीं चार बच्चियों को गंभीर हालत में बेनीपुर सीएचसी में भरती कराया गया है. इस घटना से कोर्थू गांव में कोहराम मच गया है. चारों तरफ चीख-पुकार मची है.
घटना की सूचना मिलते ही बिरौल एसडीओ मो सफीक, एसडीपीओ सुरेश कुमार, घनश्यामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अब्दाली, थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. मरनेवालों में भुवी चंद्र दास की दो पुत्रियां बंधन कुमारी (12) व पिंकी कुमारी (10), इंदु मंडल की पुत्री सुजिता कुमारी (9), दिलीप साह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (14) तथा संजीव मिश्र की पुत्री निधि कुमारी (11) शामिल हैं. सभी मध्य विद्यालय, कोर्थू की छात्राएं बतायी जाती हैं.
जानकारी के अनुसार, पारसमणि मंदिर के निकट दह पोखर में स्नान करने के लिए गांव के 10 बच्चे रविवार की सुबह पहुंचे. इनमें सात बच्चियां व दो लड़के नहाने के लिए तालाब में उतरे. गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण गहरे पानी में चले गये.
बताया जाता है कि इसी बीच सुजिता डूबने लगी. उसे बचाने के लिए एक के बाद एक नौ बच्चियां आगे बढ़ीं. सभी गहरे पानी में डूब गयीं. तालाब के किनारे बैठी बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तालाब के किनारे
अवस्थित मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे जवाहर मिश्र शोर सुन कर दौड़े. बच्चियों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. उन्होंने चार बच्चियों को सुरक्षित निकाल दिया. बाकी को नहीं बचा पाये.
ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद पांचों शवों को बाहर निकाला. जैसे ही यह खबर गांव में फैली, चीख-पुकार मच गयी. इधर] जिंदगी की आस में सभी बच्चियों को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पांच बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार का उपचार किया जा रहा है. इनमें सरोज तांती की पुत्री नेहा कुमारी व अन्नू कुमारी, विंदु मंडल के पुत्र नीरज मंडल तथा शंभु मंडल के पुत्र अंकित मंडल शामिल हैं.
एसडीओ ने मृतकाें के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. वहीं दूसरी ओर कबीर अंत्येष्टि योजना से पीड़ित परिवार को तीन-तीन हजार रुपये तत्काल उपलब्ध कराये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement