Advertisement
परिजनों की चीत्कार से दहल उठा अनुमंडलीय अस्पताल
बेनीपुर. स्थानीय अनुमण्डल अस्पताल में रविवार को उस समय कोहराम मच गया, जब घनश्यामपुर प्रखंड के कोर्थू गांव से एक साथ पांच को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करते ही जहां परिजनों की चित्कार से अस्पताल दहलने लगा, वहीं एक साथ पांच बच्चियों की मौत पानी में डूब कर होने […]
बेनीपुर. स्थानीय अनुमण्डल अस्पताल में रविवार को उस समय कोहराम मच गया, जब घनश्यामपुर प्रखंड के कोर्थू गांव से एक साथ पांच को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करते ही जहां परिजनों की चित्कार से अस्पताल दहलने लगा, वहीं एक साथ पांच बच्चियों की मौत पानी में डूब कर होने की सूचना बेनीपुर में जंगल की आग की तरह फैल गयी. जिसने जहां सुना, अनुमण्डल अस्पताल की ओर दौड़े चले आये.
वहां पहुंचने के बाद वहां की स्थिति देख मानो दिल ने जवाब दे दिया. सभी की आंखें नम हो उठी. कोई किसी को ढांढस तक दिलाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. जैसे-तैसे स्थानीय लोगों तथा परिजनों ने शव को टेम्पो में लाद कर चित्कार करती मां के साथ कोर्थू के लिए रवाना कर दिया, पर दिन भर लोगों की जुबान पर यही बात गूंजती रही. आखिर यह कैसे हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement