21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : बिहार के दरभंगा में नहाने के दौरान तालाब में डूबी 9 बच्चियां, पांच की मौत

दरभंगा : बिहार के दरभंगामेंआज सुबह पूजा करने मंदिरपहुंची 9 लड़कियांपासके तालाब में नहाने के दौरान डूबगयी.इनमेंसेपांच की घटना स्थल पर ही मौतहो गयी. जबकिचार का इलाज बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मरने वाली लड़कियां 7 से 15 वर्ष तक कीबतायीजा रही है.घटना जिले के घनश्यामपुरथाने के कोर्थ गांवकेपारसनाथ मंदिरपरिसर स्थित दौह तालाबमें […]

दरभंगा : बिहार के दरभंगामेंआज सुबह पूजा करने मंदिरपहुंची 9 लड़कियांपासके तालाब में नहाने के दौरान डूबगयी.इनमेंसेपांच की घटना स्थल पर ही मौतहो गयी. जबकिचार का इलाज बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मरने वाली लड़कियां 7 से 15 वर्ष तक कीबतायीजा रही है.घटना जिले के घनश्यामपुरथाने के कोर्थ गांवकेपारसनाथ मंदिरपरिसर स्थित दौह तालाबमें घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक पारसनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित दौह तालाब में रविवार की सुबह करीब 8.30 बजे स्नान के दौरान नौ लड़कियां डूबगयी. ये बच्चियां महादेव पर जलाभिषेक के लिए तालाब में स्नान करने गयी थीं. मृत बच्चियों में बंधन कुमारी (11), पिंकी कुमारी (9), निधि कुमारी (11), सुजीता कुमारी (7) व महालक्ष्मी कुमारी (13) शामिल हैं. बंधन व पिंकी सगी बहनें थीं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्नान के दौरानसभी गहरे पानी में चली गयीं और डूबने लगीं. यह देख स्नान कर रहे ग्रामीण जवाहर मिश्र व पवन कुमार यादव ने बच्चियों को बचाने का हर संभव प्रयास किया. दोनों ने पांच बच्चियों को पानी से निकाला. आननफानन में उनको बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांचलड़कियों को मृत घोषित कर दिया. यह खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें