जागरुकता. 20 भूमिहीनों ने शौचालय निर्माण की रखी मांग
Advertisement
शिविर में शौचालय को ले 47 ने जमा किये आवेदन
जागरुकता. 20 भूमिहीनों ने शौचालय निर्माण की रखी मांग दरभंगा : नगर क्षेत्र को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त करने को लेकर मंगलवार को नगर निगम द्वारा वार्ड 11 में लगायी गयी शिविर में 47 लोगों ने शौचालय निर्माण के लिये आवेदन जमा किया. शिविर में करीब 20 भूमिहीन लोगों ने भी शौचालय के […]
दरभंगा : नगर क्षेत्र को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त करने को लेकर मंगलवार को नगर निगम द्वारा वार्ड 11 में लगायी गयी शिविर में 47 लोगों ने शौचालय निर्माण के लिये आवेदन जमा किया. शिविर में करीब 20 भूमिहीन लोगों ने भी शौचालय के लिये आवेदन दिया है. पार्षद रीता देवी की अध्यक्षता में ओडीएफ को लेकर प्रधान डाकघर स्थित लक्ष्मेश्वर सिंह पुस्तकालय परिसर में शिविर लगायी गयी थी. पूर्व में इस वार्ड के 21 लाभुकों को निगम के द्वारा व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध करवाया जा चुका है. एनसीसी कार्यालय के निकट निगम के सामुदायिक शौचालय क्षतिग्रस्त रहने के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त शौचालय के निर्माण कराये जाने के लिये प्रस्तावित किया गया है.
वार्ड को ओडीएफ घोषित करने को लेकर वार्ड नंबर छह में आजमनगर कुम्हार टोला के सामूदायिक भवन परिसर में 31 जुलाई को शिविर लगायी जायेगी. आज के शिविर में पूर्व पार्षद विष्णु ठाकुर, नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, सहायक अभियंता सउद आलम, उदयनाथ झा, जितेन्द्र कुमार, सहायक चंदन कुमार, कर संग्रहकर्त्ता मो. इम्तियाज अहमद, विकास मित्र संजय कुमार आजाद, सफाई अधिदर्शक श्याम कुमार दास आदि मौजूद थे.
योजना के क्रियान्वयन को दी जानकारी :सदर: प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को वार्ड सदस्यों की कार्यशाला हुई. 11 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने इसमें भाग लिया. बीडीओ गंगासागर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने सरकार के सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिये वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षित किया. 29 जुलाई को पंचायतों के सभी वार्डों में वार्ड सभा आयोजित कर सरकार के नये निर्देश के मुताविक पूर्व की वार्ड विकास समिति को भंग कर सात सदस्यीय अनुश्रवण समिति का गठन करने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement