दरभंगा : सड़क निर्मण कंपनी के ठेकेदार से रंगदारी मांगे जाने की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम मंडल कारा में छापेमारी की गई थी. छापेमारी में पुलिस को सेल में बंद अपराधी मुकेश पाठक के सेल से सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया था. इस संबंध में सहायक कारा अधीक्षक शंभू कुमार दास के आवेदन पर लहेरियासराय थाने में मुकेश पाठक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
Advertisement
रंगदारी मांगने की सूचना पर जेल में हुई थी छापेमारी
दरभंगा : सड़क निर्मण कंपनी के ठेकेदार से रंगदारी मांगे जाने की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम मंडल कारा में छापेमारी की गई थी. छापेमारी में पुलिस को सेल में बंद अपराधी मुकेश पाठक के सेल से सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया था. इस संबंध में सहायक कारा अधीक्षक शंभू कुमार दास के आवेदन […]
रंगदारी मांगे जाने पर की गयी छापेमारी: दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 21 जुलाई की शाम सदर एसडीओ डॉ. गजेन्द्र प्रसाद सिंह व एएसपी दिलनवाज अहमद विभिन्न थाना पुलिस के साथ कारा परिसर पहुंचे. बताया कि रोड बनाने वाले ठेकेदार से मुकेश पाठक गैंग द्वारा रंगदारी मांगी गई है. इसके बाद मंडल कारा में छापेमारी की गई. छापेमारी में सेल में बंद मुकेश पाठक के बिछावन के नीचे से सैमसंग मोबाइल जब्त किया गया. इसमें जियो कंपनी का सिम लगा हुआ है. बता दें कि मुकेश पाठक पूर्वी चंपारण जिले के मेंहसी थाना क्षेत्र के महआबाद का रहने वाला है. मुकेश बहेड़ी में हुये दोहरे इंजीनियर हत्या कांड के आरोप में मंडल कारा दरभंगा में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement