Advertisement
छापेमारी में मिली 387 बोतल
हायाघाट : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गत 29 जून की देर रात उचौली पूर्वी गांव में हायाघाट व विशनपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर बाजरा के खेत से 384 बोतल व तीन बोतल मोटरसाइकिल की डिक्की से विदेशी शराब के साथ कारोबारी को धर दबोचा. शुक्रवार को हायाघाट थाना पर प्रेस वार्ता […]
हायाघाट : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गत 29 जून की देर रात उचौली पूर्वी गांव में हायाघाट व विशनपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर बाजरा के खेत से 384 बोतल व तीन बोतल मोटरसाइकिल की डिक्की से विदेशी शराब के साथ कारोबारी को धर दबोचा.
शुक्रवार को हायाघाट थाना पर प्रेस वार्ता करते हुए श्री अहमद ने बताया कि पिछले कई माह से हायाघाट थाना क्षेत्र के उचौली पूर्वी के कैलाश राय के द्वारा अवैध रूप से थोक व खुदरा शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. वह ग्राहकों को होम डिलिवरी भी करता था.
इसी गुप्त सूचना के आधार पर 29 जून की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान उसके मोटरसाइकिल से तीन बोतल व उसकी निशानदेही पर उसके घर के पीछे उसके बाजरे की खेत से 16 कार्टन में रखी 750 एमएल की 72 बोतल, 375 एमएल की 168 बोतल व 180 एमएल की 144 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी. थाना में कांड अंकित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में हायाघाट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, विशनपुर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, एसआइ बालेन्दु मिश्र शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement