14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्द िबगाड़ने की कोशिश नाकाम

सािजश. शांति समिति व पुलिस प्रशासन की सूझ-बूझ से स्थिति नियंत्रण में दरभंगा : शांति व सौहार्द के लिये जाने जाने वाले मिथिलांचल की राजधानी कहे जाने वाले दरभंगा को शायद किसी की नजर लग गई है. हाल के दिनों में शहर से लेकर गांव तक शांति व सौहार्द बिगाड़ने की साजिश चल रही है. […]

सािजश. शांति समिति व पुलिस प्रशासन की सूझ-बूझ से स्थिति नियंत्रण में

दरभंगा : शांति व सौहार्द के लिये जाने जाने वाले मिथिलांचल की राजधानी कहे जाने वाले दरभंगा को शायद किसी की नजर लग गई है. हाल के दिनों में शहर से लेकर गांव तक शांति व सौहार्द बिगाड़ने की साजिश चल रही है. यह तो महज संयोग है कि यहां के अमन-पसंद लोगों की तत्परता और पुलिस-प्रशासन की सूझ-बूझ के कारण स्थिति विस्फोटक होने से पहले नियंत्रण में कर ली जाती है. हाल के दिनों में गांव से लेकर शहर तक जिस तरह के सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, वह चिंता की बात है. इसका ताजा उदाहरण है बुधवार को उस वक्त देखने को मिला जब लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो चौक
स्थित एक धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु रख दिया गया. आपत्तिजनक वस्तु रखने का उद्देश्य निश्चित रूप से सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की साजिश थी. लोगों ने जब आज सुबह धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु देखी लोगों को आक्रोश भड़क गया. घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैली. देखते ही देखते सैंकड़ों लोग इकठ्ठा हो गये. लोग सड़क जाम करने पर उतारू हो गये. पुलिस-प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. स्थिति विस्फोटक होने लगा. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही शांति समिति के सदस्य और पुलिस प्रशासन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पांच-पांच सदस्यों का चयन कर स्थानीय शांति समिति का गठन कर दिया गया. साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये संदेह के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया. जबकि ऐतियातन घटनास्थल पर रैपिड ऐक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गयी. घटनास्थल पर स्थानीय सभी समुदाय के लोगों ने इस घटना की निंदा की. लोगों ने ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की. यहां यह भी बता दें कि ईद के मौके पर दो दिन पहले किलाघाट में एक विवादित पोस्टर लगाने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. पोस्टर लगाने के दो दिन बाद भी पुलिस उसे नहीं हटा पायी है. इस पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य मो. अदीब ने बताया कि उनलोगों की मंशा किसी को भड़काने की नहीं है. अपितु हाल के दिनों में मुस्लिम संप्रदाय के युवकों की हत्या के विरूद्ध सरकार तक आवाज पहुंचाने का एक अभियान है. बता दें कि करीब दो महीने पहले बहेड़ी के हावीडीह में भी विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे तनाव को लेकर पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर गांव में भी दो महीने पहले नवाह यज्ञ के विसर्जन जुलूस में दो पक्षों के बीच हुये तनाव व मारपीट को नियंत्रण करने में पुलिस के पसीने छूट गये थे.
भाजपा ने की घटना की निंदा
भीगो चौक स्थित धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने पर भाजपा ने कड़े शब्दों में निंदा की है. भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है. कहा कि हावीडीह, हावीभौआर व भीगो इसका ताजा उदाहरण है. उन्होंने जिला प्रसाशन पर सभी मामले में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने पुलिस पर आरोपितों और असामाजिक तत्वों को बचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से किया जा रहा धार्मिक उन्माद फैलाने की सोंची-समझी साजिश को रोकना होगा. चेतावनी दी कि अगर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठायेगी.
दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
भीगो की घटना को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के क्षेत्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कि असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर में आपत्तिजनक वस्तु रखे जाने की निंदा की. प्रशासन से मांग की गयी कि यह कोई मामूली घटना नहीं है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची गई है. उन्होंने मामले में दोषियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की. इधर पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सचिव नरूद्दीन जंगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भीगो की घटना की निंदा की है. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कर गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें