36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा पांच से

दरभंगा : लनामिवि के पीजी तृतीय सेमेस्टर सत्र 2015-17 के ओल्ड एवं न्यू कोर्स की परीक्षा पांच जुलाई से होगी. परीक्षा आयोजन को लेकर विवि द्वारा की जा रही तैयारी अंतिम चरण में है. हालांकि छात्र संगठनों की मांग पर छात्रहित को देखते हुए विवि ने विशेष विलंब शुल्क 530 रूपया के साथ परीक्षा फार्म […]

दरभंगा : लनामिवि के पीजी तृतीय सेमेस्टर सत्र 2015-17 के ओल्ड एवं न्यू कोर्स की परीक्षा पांच जुलाई से होगी. परीक्षा आयोजन को लेकर विवि द्वारा की जा रही तैयारी अंतिम चरण में है. हालांकि छात्र संगठनों की मांग पर छात्रहित को देखते हुए विवि ने विशेष विलंब शुल्क 530 रूपया के साथ परीक्षा फार्म जमा लिये जाने की तिथि 30 जून तक विस्तारित कर दी है.
आयोजित होनेवाली परीक्षा का कार्यक्रम विवि ने जारी कर दिया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार पीजी स्तरीय विषयों को चार ग्रुपों में बांटा गया है. इसके लिए प्रत्येक जिला क्षेत्र में एक-एक परीक्षा केंद्र निर्धारित की गयी है.विवि ने इसकी सूचना संबंधित परीक्षा केंद्र सहित पीजी विभागों एवं पीजी स्तरीय कॉलेजों को भी भेजी है. वहीं कदाचार एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन को लेकर विवि ने तैयारी कर लिया है. जिला स्तर तक निर्धारित परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन को भी सूचना दे चुका है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव के अनुसार छात्रों का प्रवेश पत्र दो जुलाई तक निर्गत कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर विवि प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. इसको लेकर ऑब्जर्वर एवं फ्लांइगएस्क्वाइर की सूची तैयार की जा रही है.
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली 10 बजे से एक बजे तक एवं दूसरी पाली दो से पांच बजे तक चलेगी. निर्धारित तिथि को ग्रुपवार दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित होगी.
चार ग्रुपों में बांट कर तैयार किया विषयवार कार्यक्रम
विवि द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ग्रुप ए में वाणिज्य, उर्दू, वनस्पति विज्ञान, गणित, संगीत एवं नाट्य शास्त्र विषय को शामिल किया गया है. ग्रुप बी में इतिहास, भौतिकी, भूगोल, अंग्रेजी, मैथिली एवं दर्शन शास्त्र को शामिल किया गया है. इसी तरह ग्रुप सी में हिंदी, राजनीति विज्ञान, जंतु विज्ञान, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान तथा प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति को शामिल किया गया है. ग्रुप डी में रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान एवं संस्कृत विषय शामिल है.
जारी परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन
विवि द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है. पूर्व के परीक्षा कार्यक्रम में आठ जुलाई की परीक्षा में भूलवश नौ जुलाई की तिथि दे दी गयी थी. इसे सुधार कर आठ जुलाई किये जाने का शुद्धि पत्र विवि जारी कर चुका है. परीक्षा नियंत्रक ने छात्र सहित परीक्षा केंद्रों एवं पीजी विभागों एवं केंद्राधीक्षकों से आग्रह किया है कि पूर्व कार्यक्रम में नौ जुलाई को जिस ग्रुप के जिन विषयों की परीक्षा होनेवाली थी वो अब आठ जुलाई को ही होगी.
जिलेवार केंद्र निर्धारित
विवि द्वारा निर्धारित किये गये परीक्षा केंद्र के अनुसार मधुबनी जिला क्षेत्र के पीजी स्तरीय कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा के लिए जेएमडीपीएल कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. दरभंगा के पीजी विभाग सहित पीजी स्तरीय कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा केएस कॉलेज केंद्र पर होगी. समस्तीपुर जिला क्षेत्र के पीजी छात्रों की परीक्षा वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिला क्षेत्र के छात्रों की परीक्षा आरसीएस कॉलेज मझौल केंद्र पर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें