दरभंगा : छह सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को बिहार राज्य जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जिला मंत्री अशोक कुमार झा व जिलाध्यक्ष राम तपेश्वर यादव के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व प्रदर्शनकारी लेप्रोसी कार्यालय से जुलूस निकालकर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सिविल सर्जन के संवेदनहीनता के कारण कर्मचारियों को प्रोन्नति नहीं दिया जा रहा है.
वहीं इससे पूर्व मांगों को लेकर सिविल सर्जन के साथ सहमति बनी थी. सिविल सर्जन उन मांगों को भी पूरा करने में लापरवाही बरत रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पर दंडाधिकारी व पुलिस बल को बुलाया गया. दंडाधिकारी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी और सिविल सर्जन के बीच फिर से समझौता वार्ता हुआ. जिला मंत्री अशोक कुमार झा ने बताया कि 10 जुलाई तक सभी मांगों को पूरा करने की बात सिविल सर्जन ने कही है. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई तक मांग पूरा नहीं होने पर फिर से आंदोलन तेज किया जायेगा. इस अवसर पर अरूण कुमार झा, शांति देवी, गंगा प्रसाद झा, गोपेश ठाकुर, नित्यानंद झा, अनिता कुमारी, शैल कुमारी, आरती कुमारी आदि ने अपने विचार रखे.