दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें हुनरमंद बनाने की कवायद चल रही है. इसके लिए प्रशिक्षु छात्राओं को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को इंग्लिश स्पोकन के इंग्लिश एम्पायर के शिक्षक प्रल्हाद झा ने छात्राओं को वर्त्तमान काल व पैसेज के बारे में बताया. कहा कि आज के युग में अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है. किसी भी प्रतियोगित परीक्षा में यहां के प्रतिभा संपन्न छात्र इसी कमजोरी की वजह से अपना मुकाम सहजता से हासिल नहीं कर पाते. इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
Advertisement
अंगरेजी का ज्ञान आगे बढ़ने के लिए जरूरी
दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें हुनरमंद बनाने की कवायद चल रही है. इसके लिए प्रशिक्षु छात्राओं को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को इंग्लिश स्पोकन के इंग्लिश […]
वहीं मिथिला पेंटिंग के माध्यम से अपना करियर बना लेने की बात कहते हुए प्रशिक्षक भगवान झा ने छात्राओं को निब चलाने, मानव आकृति बनाने, तथा पोस्टर क्लोर के उपयोग करने के तरीके सिखाये. प्राथिमक उपचार के वर्ग में डॉ. गुंजन त्रिवेदी ने छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी. वहीं ब्यूटीशियन के वर्ग में दोयल मोना ने छात्राओं को लाइट मेकअप व सीटीएम करना सिखाया. नृत्य के वर्ग में गुंजेश प्रकाश ने छात्राओं को भाव एवं वॉलीवुड के गाने पर नृत्य का प्रशिक्षण दिया.
इससे पूर्व वर्ग का आरंभ अभ्यास से हुआ. राम विनोद ठाकुर ने छात्राओं को संशाक-भुर्गासन, ब्रजसन, तारासन, भ्रामरी, प्रणायाम आदि का अभ्यास कराते हुए इसके लाभ की जानकारी दी. वर्ग संचालन में कार्यक्रम प्रमुख प्रियदर्शनी कुमारी, साध्वी सिंह, रीमा कुमारी, दिव्या कुमारी आदि की भूमिका प्रमुख रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement