13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हफ्ते में जमा करें मनरेगा की सूची

सदर : प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवनल में शनिवार को प्रमुख उपेंद्र साह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें खाद्य सुरक्षा योजना के तहत डीलरों द्वारा की जा रही कथित अनियमितता, एमओ की मनमानी, स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी केंद्र का मुख्य मुद्दा छाया रहा. वहीं मनरेगा में जेसीबी से रोड काटकर सड़क पर […]

सदर : प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवनल में शनिवार को प्रमुख उपेंद्र साह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें खाद्य सुरक्षा योजना के तहत डीलरों द्वारा की जा रही कथित अनियमितता, एमओ की मनमानी, स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी केंद्र का मुख्य मुद्दा छाया रहा. वहीं मनरेगा में जेसीबी से रोड काटकर सड़क पर मिट्टी भड़ाई से लेकर पीआरएस, ग्रामीण आवास सहायकका तबादला किये जाने आदि मुद्दों पर सदस्यों ने सवाल खड़े किये. पंचायतों में सात निश्चय योजना को लेकर कुछेक मुखिया को छोड़कर शेष ने इस बैठक में शामिल नहीं हुए. इस दौरान ढेरों प्रस्ताव पारित किये गये.

शनिवार को मुख्यालय प्रशिक्षण भवन में आयोजित पंस की बैठक अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से शुरु हुई. प्रखंड प्रमुख उपेंद्र साह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यवाही शुरु करने की घोषणा की. सबसे पहले ताजदार खानम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बकाया का भुगतान शीघ्र नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी. फजिला के डीलर खाद्यान उठाव के बाद कई माह का अनाज बेच दिये जाने का आरोप लगाया. मदन कुमार मंडल ने आंगनवाड़ी केंद्र पर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने,
मधपुर गांव के अतिक्रमित तालाब को शीघ्र मुक्त कराने का सीओ से सवाल किया. बासुदेवपुर की आशादेवी ने मनरेगा में जेसीबी से रोड काटकर सड़क में मिट्टी भड़ाई एवं पंचायत के जनवितरण लाभार्थियों को आठ किलोमीटर की दूरी से राशन-केरोसीन लाने में परेशानी पर चर्चा की. सारामोहम्मद की आशा देवी, बिजली के केशरी यादव, रानीपुर के रत्नेश यादव, भालपट्टी के आनंद चौधरी, नैनाघाट के अनिल पासवान, धोईपट्टी के मुखिया अमरजीत सिंह, शीशोपूर्वी के शंभु साह, रानीपुर मुखिया राज कुमार दास आदि ने अपनी समस्याओं को सदन के बीच रखा. आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेविका की चयन नहीं किये जाने, अधिकार की कटौती एवं बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का सवाल उठाया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. पीओ बबलू कुमार, सीओ राकेश कुमार व बीडीओ अपने जवाब से सदस्यों को शांत कराते रहे. उप प्रमुख अनीता देवी, सीडीपीओ गुंजला कुमारी,एलइओ, बीएओ विमिलेश मिश्र, पशु चिकित्सक सीके झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें