यूपी के मुख्यमंत्री योगी आिदत्यनाथ बोले
Advertisement
भाजपा की जीत तक बिहार आता रहूंगा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आिदत्यनाथ बोले राज्य सरकार को बंद करना चािहए अवैध बूचड़खाने िबहार सरकार को मनाना चािहए योग िदवस लोग योग करेंगे, तो खुद शराब से दूर हो जायेंगे लालू-नीतीश की जोड़ी बेमेल, सत्ता परिवर्तन की जरूरत पंिडत दीनदयाल के जन्म शताब्दी वर्ष पर था कार्यक्रम दरभंगा : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]
राज्य सरकार को बंद करना चािहए अवैध बूचड़खाने
िबहार सरकार को मनाना चािहए योग िदवस
लोग योग करेंगे, तो खुद शराब
से दूर हो जायेंगे
लालू-नीतीश की जोड़ी बेमेल, सत्ता परिवर्तन की जरूरत
पंिडत दीनदयाल के जन्म शताब्दी वर्ष पर था कार्यक्रम
दरभंगा : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा में भाजपा का झंडा लहराने तक वे बिहार आते रहेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने के िलए आयोिजत कार्यक्रम में भाग लेने के िलए यूपी के मुख्यमंत्री दरभंगा आये थे.
उन्होंने कहा िक हम िबहार के हर िजले में जायेंगे. केंद्र सरकार के काम की तारीफ करते हुये योगी ने कहा िक सबका साथ, सबका िवकास को आधार मान कर काम िकया जा रहा है. िपछले तीन साल में केंद्र सरकार ने समाज के हर तबके के िलए काम िकया है. योजनाओं के जिरये बेहतरी का प्रयास िकया है. गरीब, किसान, नौजवान, बेरोजगार, महिला सहित सभी वर्गों के विकास, कल्याण व सम्मान की दिशा में काम हो रहा है. िजन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां इन योजनाओं पर काम हो रहा है. गैर भाजपा शािसत राज्यों में इनमें बाधा डाली जा रही है. िबहार में िवकास के
भाजपा की जीत
िलए परिवर्तन जरूरी है.
तीन तलाक पर चुप्पी क्यों?
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार क्रांति की धरती रही है. 1974 के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि उसके कई सिपाही इस मंच पर है. कई सत्ता के लोभ में दूसरी जगह जा बैठे हैं. यहां के नौजवानों ने क्रांति को आहूति दी थी. फिर से वक्त आ गया है कि परिवर्तन की क्रांति में अपना अवदान दें. एक दिन पूर्व दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से योगी पर कसे गये तंज का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नीतीशजी आधी आबादी की बात करते हैं, तो आखिर तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है. वे जब यूपी में जनता दर्शन कार्यक्रम में बैठते हैं, तो ज्यादातर तलाक पीड़ित महिलाएं उनसे गुहार लगाने पहुंचती हैं. क्या महिलाओं को सम्मान से जीने का हक नहीं है? बिहार सरकार को तीन तलाक के मुद्दे पर स्पष्ट विचार जारी करना चाहिए.
हमने बंद िकये अवैध बूचड़खाने
योग दिवस की चर्चा करते हुये श्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योग को मजबूती से अमल करें, तो शराब बंदी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, कारण जो योग करेगा. वह स्वत: शराब से दूर हो जायेगा. उन्होंने कहा कि यूपी की कमान संभालने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने अवैध बूचड़खानों को बंद करा दिया. क्या नीतीश कुमार ऐसा करेंगे?
केंद्र में बेहतर काम
केंद्र की योजनाओं पर बात करते हुये उन्होंने कहा िक देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जिसने सभी को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया है. बिहार में लगातार हो रहे अपहरण, बलात्कार के मुद्दे पर कहा कि महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान की गारंटी वहां की सरकार को लेनी चाहिए. हमने उत्तर प्रदेश में लिया है. बिहार में आखिर ऐसा क्यों नहीं हो रहा? बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी तब यह यहां भी धरातल पर उतरेगा. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव सहित दर्जनों नेताओं ने विचार रखे.
िबहार से प्रतिभा पलायन
नीतीश व लालू की जोड़ी पर तंज कसते हुए श्री योगी ने रहीम के दोहा…कह रहीम कैसे निभे बेर-केर का संग…के माध्यम से कहा कि इनकी जोड़ी बेमेल है. इस बेमेल जोड़ी के कारण ही प्रतिभा संपन्न युवाओं का यहां से पलायन हो रहा है. आज यूपी में उनके प्राय: तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी बिहार के ही हैं. इसके लिए उन्हें वहां सवाल भी झेलने पड़ते हैं, लेकिन प्रश्न यह है कि प्रतिभाशाली बिहारी है, तो दूसरे को कहां से ढूंढ़ा जाये. आज फिर से उस प्रतिभा को पुनर्स्थापित करने की जरूरत है. 2019-20 के चुनाव का यहां शंखनाद करते हुए कहा कि जब तक बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती, वे चैन से नहीं बैठेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement