आगमन . राज मैदान में दोपहर दो बजे होगी यूपी के सीएम की जनसभा
Advertisement
आज शहर आयेंगे योगी आदित्यनाथ
आगमन . राज मैदान में दोपहर दो बजे होगी यूपी के सीएम की जनसभा दरभंगा : भारतीयता व हिंदुत्व को पर्याय मानने वाले प्रखर वक्ता सह भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में पूरा शहर तैयार है. भाजपाईयों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई असर छोड़ […]
दरभंगा : भारतीयता व हिंदुत्व को पर्याय मानने वाले प्रखर वक्ता सह भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में पूरा शहर तैयार है. भाजपाईयों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई असर छोड़ नहीं रखा है. बैनर-पोस्टर से पूरा शहर पट गया है.
राज मैदान में पंडाल तैयार कर लिया गया है. बुधवार को दिन भर इस तैयारी को फाइनल टच देने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मुस्तैद रहे. गुरूवार यानी 15 जून को दोपहर दो बजे योगी राज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी बेबाक टिप्पणी तथा स्पष्टवादिता के कायल शहरवासी शिद्दत से उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
भगवामय हुआ शहर : योगी आदित्यनाथ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष पर आयोजित विशेष समारोह में हो रहे आगमन को लेकर महीना दिन पूर्व से तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोई कोर-कसर बांकी नहीं छोड़ी है. पूरे शहर को भाजपा के झंडे से पाट दिया गया है. मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्ले तक में पार्टी का भगवा झंडा लहरा रहा है. जगह-जगह उनके अभिनंदन में होर्डिंग भी लगाये गये हैं. इस तैयारी में भाजपाईयों का उत्साह छलकता नजर आ रहा है.
हवाई मार्ग से आयेंगे योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई मार्ग से दरभंगा पहुंचेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार वायुसेना के हवाई अड्डे पर उनका विमान उतरेगा. वहां स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय से लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री शिवनारायण, नागेंद्र के अलावा जिला टीम के पदाधिकारी व विधायकगण मौजूद रहेंगे. हवाई अड्डे से योगी का काफिला सड़क मार्ग से राज मैदान पहुंचेगा.
प्रदेश स्तर के नेताओं का रहेगा जमावड़ा : योगी के आगमन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों का यहां जमावड़ा रहेगा. इसकी शुरूआत बुधवार से ही हो गयी. जिला मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार झा ने बताया कि विधान दल के नेता सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, संगठन महामंत्री नागेंद्र, मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, नंदकिशोर यादव, सांसद, विधायक, विधान पार्षद आदि शिरकत करेंगे.
तैयारी को दिया फाइनल टच : कार्यक्रम की तैयारी को बुधवार की देर शाम फाइनल टच दे दिया गया. विशाल तथा भव्य पंडाल का निर्माण कर लिया गया है. वहीं मंच की साज-सज्जा भी पूरी कर ली गयी है. इसकी समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी व प्रदेश संगठन महामंत्री शिवनारायण ने बताया कि दरभंगा की धरती पर यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. दरभंगा सहित 12 जिलों के गांव-गांव में कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया है.
उन्होंने बताया कि 18 प्रखंडों से तीन हजार छोटे-बड़े वाहन से कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, प्रदेश मंत्री सह विधान पार्षद अर्जुन सहनी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र मंडल, जिला प्रभारी राम कुमार झा, नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश कुमार, विधान पार्षद सुनील सिंह, पूर्व विधायक डॉ अशोक यादव, पूर्व एमएलसी मिश्री लाल यादव, पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, आदित्यनारायण चौधरी मन्ना, डॉ रामचंद्र प्रसाद, सुजित मल्लिक, शिवजी प्रसाद यादव, अशोक नायक, सचिन जैन, राजू तिवारी, मुरारी मोहन झा, धर्मशीला गुप्ता, ज्योतिकृष्ण झा लवली, प्रमोद शरण साहु, प्रदीप ठाकुर सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे. सभी तैयारी में पसीना बहाते नजर आये.
योगी के कार्यक्रम को ले अधिवक्ताओं ने किया जनसंपर्क : दरभंगा. भाजपा विधि प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष शिव शंकर झा की अध्यक्षता में मुख्तारखाना में भाजपा से जुड़े अधिवक्ताओं की बैठक हुई. अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में संपर्क अभियान भी चलाया. बैठक में अधिवक्ता गौरी शंकर चौधरी, अमरनाथ झा, रामबृक्ष सहनी, श्रवण कुमार मिश्र, अमर नाथ मंडल, वीरेंदर भगत, कुमार उत्तम, अनीता आनंद, बबिता कुमारी, किरण कुमारी, रूपा कुमारी, रानी सिंह, अरुण सिंह, सरविंद पासवान, विकास चंद्र झा आदि प्रमुख थे.:
आज निकालेंगे अर्थी जुलूस : यूपी के सहारनपुर में योगी राज में दलितों के असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए इंकलाबी नौजवान सभा ने इसके विरुद्ध आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है. इसके विरूद्ध योगी के आगमन की पूर्व संध्या पर इनौस ने डीएमसीएच परिसर से मशाल जुलूस निकाला. श्रवण यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को नगर अध्यक्ष रंजीत राम, मनोज पासवान, कुमार संतोष, संजीव झा, अवनींद्र मिश्र, राजू झा, अमित कुमार आदि ने संबोधित किया. रते हुए कहा कि ऐसे दलित विरोधी सीएम को दरभंगा में बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
15 जून पोलो मैदान में इसके विरूद्ध धरना देने का निर्णय मौके पर लिया गया. इधर, द ग्रेट भीम आर्मी ने योग का अर्थी जुलूस निकालने का फैसला लिया है. यह सूचना आर्मी के संरक्षक सुनीति रंजन दास ने दी है.
योगी की सभा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह : बिरौल. दरभंगा राज मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के आगमन को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता के साथ भाजपा समर्थित लोग काफी उत्साहित हैं. योगी की बात सुनने के लिए वाहनों को रिजर्व कर सभा में भाग लेने की योजना तय कर ली गयी है. भाजपा दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष माधव चौधरी ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर बैंठकें आयोजित कर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर द्वारा कार्य योजना तय की गई है. अनुमंडल के सभी 83 पंचायतों से लगभग दस से अधिक लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे. वही भाजपा उतरी मंडल के अध्यक्ष राजकुमार सहनी के नेतृत्व में संपर्क अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को न्योता दिया गया है. लोग ट्रेन एवं अन्य वाहनों से सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
सीएम बनते ही कमजोरों पर बढ़ा हमला : दरभंगा. युवा जदयु के प्रदेश महासचिव रिजवान अहमद व भूषण मंडल ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के दरभंगा आगमन का विरोध किया है. दोनों नेताओ ने कहा है कि बिहार में मोदी का नही चला तो योगी का क्या चलेगा. यूपी में योगी के सीएम बनते ही कमजोर, दलित व पिछडे तबके पर हमला बढने की बात नेताओं ने कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement