25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में इलाज को तरसता रहा युवक

दरभंगा : मधुबनी जिले के लोकही ककडोव गांव निवासी 41 वर्षीय दोरिक चौपाल बुधवार को डीएमसीएच के इमरजेंन्सी विभाग में इलाज के लिये तरसता रहा. युवक सुबह से ही इलाज के इंतजार में लेटा था पर किसी की नजरें इनायत नहीं हो रही थी. डीएमसीएच प्रशासन ने अपराहन तक उसके उपचार के लिये कोई व्यवस्था […]

दरभंगा : मधुबनी जिले के लोकही ककडोव गांव निवासी 41 वर्षीय दोरिक चौपाल बुधवार को डीएमसीएच के इमरजेंन्सी विभाग में इलाज के लिये तरसता रहा.

युवक सुबह से ही इलाज के इंतजार में लेटा था पर किसी की नजरें इनायत नहीं हो रही थी. डीएमसीएच प्रशासन ने अपराहन तक उसके उपचार के लिये कोई व्यवस्था नहीं की थी. बताया गया कि अस्पताल के कर्मचारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यस्त थे. इमरजेंसी के बरामदे पर लेटा दोरिक सहायता के लिये बाट जोह रहा था. कोई चिकित्साकर्मी उसका हाल चाल तक नहीं पूछ रहे थे. दोरिक को पाइल्स की बीमारी है. पूछने पर बताया कि तीन- चार दिनों से ठीक से पेशाब नहीं हो रहा है.
उसने बताया कि गुदा मार्ग में घाव हो गया है. पूरा शरीर आग की तरह जल रहा है. घर में कोई नहीं है. पत्नी मर चुकी है. बेटा राजकुमार पत्नी के साथ दुबई में रहता है. किसी तहर इलाज के लिए मधुबनी से दरभंगा आ गया. अस्पताल प्रबंधक शंभू झा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन दोरिक की हरसंभव मदद कर उसका उपचार करवायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें