आंदोलन. वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओें ने रोकी ट्रेन
Advertisement
जगह-जगह जाम की सड़कें
आंदोलन. वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओें ने रोकी ट्रेन दुकानों को बंद कराने का किया प्रयास बिहार बंद का शहर में नहीं दिखा खास असर दरभंगा : वामपंथी छात्र-युवा संगठनों की ओर से इंटर रिजल्ट में धांधली के खिलाफ बिहार बंद आंदेालन का मिला-जुला असर रहा. आंदोलन ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष रूप से प्रभावित किया. हालांकि […]
दुकानों को बंद कराने का किया प्रयास
बिहार बंद का शहर में नहीं दिखा खास असर
दरभंगा : वामपंथी छात्र-युवा संगठनों की ओर से इंटर रिजल्ट में धांधली के खिलाफ बिहार बंद आंदेालन का मिला-जुला असर रहा. आंदोलन ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष रूप से प्रभावित किया. हालांकि आंदोलनकारियों ने सफल बंदी का दावा किया है. आंदोलनकारियों ने बंद के दौरान रेल, उच्च शिक्षण संस्थानों, मब्बी(एनएच-57) एवं लहेरियासराय-बहेड़ी मार्ग (देकुली)को निशाने पर रखा. शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बंदी का खास असर नहीं दिखा. आंदेालनकारियों का जमावड़ा शहर के नाका नंबर पांच पर हुआ. वहां से जत्था का रूप लिये आंदोलनकारी म्यूजियम गुमटी पहुंचे. वहां पहले आधा घंटा तक सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया.
इसी बीच दरभंगा स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति के लगने की जानकारी मिलते ही आंदोलनकारियों का जत्था स्टेशन की ओर भागा. वहां 8.30 बजे पहुंचकर कुछ कार्यकर्ता इंजन पर तो कुछ उसके आगे खड़े होकर सरकार विरोधी नारा लगाने लगे. आंदोलनकारी शिक्षामंत्री एवं बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त करने के साथ शिक्षाविद को नियुक्त करने एवं नि:शुल्क कॉपी का पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे थे. कुछ देर तक नारेबाजी करने के बाद जत्था लनामिवि एवं संस्कृत विवि को बंद करवाने के लिए कूच कर गया. आंदोलनकारियों ने दावा किया कि आधा घंटा तक ट्रेन का परिचालन बाधित किया गया. वैसे करीब 20 मिनट विलंब से गाड़ी खुली.
जगह-जगह सड़कों पर की गयी सभा : जगह-जगह आंदोलनकारियों ने सभा आयोजित कर संबोधित भी किया. सभा को आइसा के सत्यम चौधरी, मयंक कुमार, किशोर कुमार, एआइएसएफ के शरद कुमार सिंह, अविनाश कुमार, शशिरंजन कुमार, एआइडीएसओ के ललित कुमार, विभीषण कुमार, वीरेंद्र कुमार, एसएफआइ के नीरज कुमार, कृष्ण कुमार, रविरंजन आदि ने किया. आंदोलनकारियों का नेतृत्व संयुक्त रूप से मृत्युंजय मृणाल, संदीप कुमार चौधरी, लाल कुमार, मुकुल राज, केशरी कुमार यादव एवं गोपाल ठाकुर ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement