23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा एयरपोर्ट पर सारे उपकरण समेत कर्मियों की हुई तैनाती, आठ को पहली उड़ान

स्पाइस जेट की सभी जरूरी उपकरण और कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट का विद्यापति टर्मिनल तैयार हो चुका है. 8 नवंबर को यहां से दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के लिए हवाई उड़ानें शुरू हो जाएगी. स्पाइस जेट की सभी जरूरी उपकरण और कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.

Also Read: Darbhanga Airport News: बिहार चुनाव के बीच में मिथिला को सौगात, कल से शुरू होगी दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा

5 नवंबर को उड़ान को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट में एयरफोर्स, एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई. इसमें तकनीकी बिदुओं पर चर्चा की गयी.

इधर टर्मिनल से यात्रियों को विमान तक ले जाने के लिए स्पाइस जेट की चार चमचमाती बस गुरुवार की शाम एयरपोर्ट पर पहुंच गयी. बसें सिक्किम से मंगायी गयी है.

मालूम हो कि पहले ही यात्रियों के सामानों को हवाई जहाज में चढ़ाने के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण दरभंगा आ चुके हैं. टर्मिनल भवन में यात्रियों के बोडिग के लिए काउंटर आदि की व्यवस्था भी की जा चुकी है.

Undefined
दरभंगा एयरपोर्ट पर सारे उपकरण समेत कर्मियों की हुई तैनाती, आठ को पहली उड़ान 3

बिहार के सबसे लंबे रनवे पर शुरु होने जा रही विमान सेवा के लिए स्पाइसजेट कंपनी ने अपना बड़ा जहाज उपलब्ध कराया है. इस हजाज में एक साथ 189 यात्री सवार हो सकते हैं. हवाई सेवा शुरू करने को लेकर बुकिंग पहले से चालू है.पटना

बिहार चुनाव : नीतीश के अंतिम चुनाव वाले बयान पर जदयू ने कहा, इसका आशय राजनीति से संन्यास नहीं

Also Read: Bihar Election: CM नीतीश के ‘अंतिम चुनाव’ वाले बयान पर जदयू ने कहा, इसका आशय राजनीति से संन्यास नहीं

दरभंगा एयरपोर्ट से 1950 से 1963 के बीच विमान सेवा उपलब्ध थी. उस दौरान दरभंगा एविएशन नामक विमानन कंपनी दरभंगा से कलकत्ता के बीच विमान सेवा दे रही थी. 1963 में इस कंपनी के बंद होने के बाद सेवा बंद हो गयी. इसके बाद इस एयरपोर्ट को वायुसेना को दे दिया गया. मोदी सरकार आने के बाद उड़ान योजना के तहत यहां से एक बार फिर से विमान सेवा बहाल की जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel