22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बगहा में रोड किनारे पड़ा था मगरमच्छ, वन विभाग की टीम पहुंची पकड़ने तो सभी रह गये आश्चर्यचकित..

बगहा-सेमरा रोड के किनारे एक मगरमच्छ पड़ा था. लोगों ने उसे देखा तो आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी. लोगों ने वन विभाग की टीम को इस बात की सूचना दी. टीम जब पहुंची तो पहुंची तो पता चला कि मगरमच्छ की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ की मौत अज्ञात वाहन के धक्के से हुई है.

बगहा-सेमरा मुख्य सड़क मार्ग में महिला थाना के पास शनिवार की सुबह लोगों ने एक मगरमच्छ को देखा. मगरमच्छ के थाने के पास होने की सूचना पूरे गांव में फैल गयी. पुलिस वालों ने वन विभाग की टीम को बुलाया. जब टीम वहां पहुंची तो पता चला की उसकी मौत किसी अज्ञात वाहन के धक्के से हो गयी है. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्रों से आये दिन जंगली जानवरों समेत सरीसृप प्रजाति के जीवों का भटकना थम नहीं रहा है. जिससे वनवर्ती क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल कायम है.

मगरमच्छ को कब्जे में लेकर वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच मृत मगरमच्छ के शव को कब्जे में लेकर वन क्षेत्र कार्यालय ले गयी. जहां मृत मगरमच्छ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस बाबत बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बगहा-सेमरा मुख्य सड़क में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मगरमच्छ की मौत हो गया है. वन कर्मियों द्वारा घटनास्थल से मृत मगरमच्छ के शव को कब्जे में लेकर कार्यालय परिसर में लाकर पोस्टमार्टम के बाद मगरमच्छ को दफना दिया गया. उन्होंने बताया कि पहचान होते ही वाहन को जब्त कर चालक के विरुद्ध वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नदी से भटक कर आया था मगरमच्छ

बताया जा रहा है कि घटनास्थल के समीप से एक नाला बहते हुए हरहा नदी में मिलता है. जिस रास्ते मगरमच्छ हरहा नदी से भटक कर बगहा-सेमरा मार्ग पर पहुंच गया होगा और किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है. वहीं बताया जा रहा है कि वीटीआर के मदनपुर वनक्षेत्र के जंगल होकर गुजरी वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप मदनपुर भपसा नाला के पास ट्रेन से धक्का लगने से एक नीलगाय की मौत हो गयी है. इसकी पुष्टि मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इसकी सूचना पर वनकर्मियों की टीम ने पहुंच नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर दफना दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel