21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का एक इलाका: अपराधी धराए तो आम लोग ही दे बैठते हैं सजा, इसबार हत्थे चढ़ा बंगाल का गैंग, जानें हश्र

बिहार के एक जिला का इलाका ऐसा भी है जहां अगर अपराधी आम लोगों के हत्थे चढ़ जाए तो उसे सजा भी लोग वहीं पर दे देते हैं. पूर्व में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जहां अपराधी को मौत की सजा तक दे दी गयी. इस बार बंगाल का एक गैंग लोगों के हत्थे चढ़ गया.

Bihar Crime News: बिहार के एक जिले का इलाका ऐसा भी है जहां अपराधी अगर हत्थे चढ़ गये तो आम लोग ही सजा दे बैठते हैं. कोचाधामन थाना क्षेत्र के बरबट्टा हाट में कुछ ऐसी ही घटना घटी. एक व्यक्ति से छिनतई कर भाग रहे तीन अपराधियों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा तथा उसकी जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर कोचाधामन पुलिस मैके पर पहुंचकर तीनों अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया. पुलिस अभिरक्षा में तीनों बदमाशों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है तथा स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

डिक्की से पैसा उड़ाने वाले अपराधियों को पकड़कर पीटा

मिली जानकारी के अनुसार काठामाठा पंचायत के इमरान आलम बरबट्टा हाट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 1.50 लाख रुपया निकालकर मोटरसाइकिल के डिक्की में रख कर चाय पीने जा जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन अपराधी आ धमके और उनके बाइक की डिक्की से रुपया निकालकर कर भागने लगे. हल्ला करने पर ग्रामीणों ने खदेड़ कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की दी. जिसको मौका मिला उसने हाथ साफ कर दिया. इस दौरान किसी ने पुलिस को खबर कर दी और सूचना के बाद पुलिस भी तत्परता से वहां पहुंच गयी और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूर्व में भी भीड़ का शिकार बन चुके है अपराधी

आज से दो दशक पूर्व थाना क्षेत्र सोंथा में जूट व्यापारी को लूटने आए छह अपराधियों को भीड़ ने मौत उतार दिया था. इस घटना के कुछ महीने बाद ही थाना क्षेत्र के रहमतपाड़ा हाट में भी अपराधिक घटना को अंजाम देने आए तीन अपराधियों को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था.

Also Read: VIDEO: ‘बेटी रोहिणी के का हाल बा…’ किडनी लगने के बाद लालू यादव का पहला संदेश भी जारी, जानें क्या कहा..
पल्सर और अपाचे बाईक से वारदात

किशनगंज के कोचाधामन में लूट की नियत से आए अपराधियों को आम लोगों के आक्रोश का शिकार होना और अपराधियों के साथ मारपीट की घटना कई सवाल खड़े कर रहे है. किशनगंज सहित आसपास के जिलों में जब भी कोई छिनतई की घटना घटती है उसमें ज्यादातर मामलों में पल्सर और अपाचे बाईक का इस्तेमाल होता है.

दो गैंग सक्रिय

हमेशा कटिहार का कोढा गैंग तो बंगाल के भाटापोखर गैंग के अपराधी ही इस तरह की घटनाओं में शामिल पाये गये है. जिले के कोचाधामन में बरबट्टा में लूट की घटना में शामिल तीनों अपराधी बंगाल के भाटापोखर के ही है. यह गैंग किशनगंज के अलावे बंगाल के कई जिलों में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel