36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : बिहार में आज मिले 2464 नये मामले, कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हुई 62 हजार के पार

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या अब बढ़कर 62 हजार 31 हो गयी है. सोमवार को राज्य के सभी 38 जिलों में 2464 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें पटना जिला में सबसे अधिक 393 संक्रमित शामिल हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 2252 लोग स्वस्थ हुए और राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 40,760 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 65.71 प्रतिशत हो गयी है. इधर, कोरोना संक्रमितों की जांच में तेजी आयी है और 24 घंटे के दौरान 38215 लोगों की जांच की गयी. राज्य में अब तक छह लाख 87 हजार 154 लोगों की जांच की जा चुकी है. कोरोना से संबंधित हर एक अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पिछले 24 घंटे के दौरान 2252 लोग हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट 65.71 प्रतिशत

पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या अब बढ़कर 62 हजार 31 हो गयी है. सोमवार को राज्य के सभी 38 जिलों में 2464 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें पटना जिला में सबसे अधिक 393 संक्रमित शामिल हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 2252 लोग स्वस्थ हुए और राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 40,760 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 65.71 प्रतिशत हो गयी है. इधर, कोरोना संक्रमितों की जांच में तेजी आयी है और 24 घंटे के दौरान 38215 लोगों की जांच की गयी. राज्य में अब तक छह लाख 87 हजार 154 लोगों की जांच की जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नये कोरोना संक्रमितों में पटना जिला में 393, मुजफ्फरपुर जिला में 197 और कटिहार जिला में 120 पाये गये हैं. इसके अलावा अररिया में 37, अरवल में 27, औरंगाबाद में 32, बांका में 35, बेगूसराय में 75, भागलपुर में 59, भोजपुर में 63, बक्सर में 77, दरभंगा में 44, पूर्वी चंपारण में 65, गया में 63, गोपालगंज में 34, जमुई में 37, जहानाबाद में 32, कैमूर में 12, खगड़िया में 58, किशनगंज में 30, लखीसराय में 23, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 49, मुंगेर में 52, नालंदा में 69, नवादा में 28, पूर्णिया में 69, रोहतास में 75, सहरसा में 49, समस्तीपुर में 74, सारण में 97, शेखपुरा में 42, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 84, सीवान में 53, सुपौल में 64, वैशाली में 85 और पश्चिम चंपारण में 21 नये केस शामिल हैं.

पिछले 24 घंटों में मिले 2464 कोरोना संक्रमित

पटना : कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62031 हो गयी है. तीन अगस्त को राज्य में कुल 2464 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सर्वाधिक 339 मरीज राजधानी पटना में मिले हैं.

Coronavirus In Bihar, Lockdown Updates : बिहार में आज मिले 2464 नये मामले, कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हुई 62 हजार के पार
Coronavirus in bihar, lockdown updates : बिहार में आज मिले 2464 नये मामले, कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हुई 62 हजार के पार 1

कोविड ज़िला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण

सहरसा: प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने सदर अस्पताल स्थित कोविड ज़िला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. साथ मे हैं ज़िलाधिकारी कौशल कुमार भी थे.

100 बेड का हेल्थ सेन्टर बनकर तैयार

दरभंगा: जिला स्कूल के परीक्षा भवन के तीसरे तल पर कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के लिए 100 बेड वाला डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर का संस्थापन अंतिम चरण में है. दो हॉल में कुल 100 बेड का हेल्थ सेन्टर बनाया जा रहा है.

मरीज को देखने घर पहुंचे डीएम

बेगूसराय: जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड के होम आइसोलेशन में रह रहे 10-10 कोविड-19 प्रभावित व्यक्तियों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.

नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

मुंगेर: कोविड-19 जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष का जिला पदाधिकारी ने उद्घाटन किया. टेलीमेडिसिन व्हाट्सऐप, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों को 24x7 चिकित्सीय सलाह उपलब्ध होगी.

मेडिसिन किट्स मुहैया कराने का निर्देश

बेतियाः DM की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में DM ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले तथा सैम्पल जांच के उपरांत कोविड-19 से ग्रसित व्यक्तियों को हर हाल में मेडिसिन किट्स मुहैया करायी जायI

मुजफ्फरपुर में 136 कोरोना पाॅजिटिव मिले

मुजफ्फरपुर में सोमवार को 136 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. इनमें रेल के डॉक्टर, बैंककर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, ठेकेदार समेत कई लोग शामिल हैं. जिला प्रशासन की ओर जारी आंकड़े में बताया गया है कि 891 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 136 संक्रमित मिले हैं. जिले में अब 865 एक्टिव केस हैं, जबकि सोमवार को 155 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इधर, रेल अस्पताल के दो चिकित्सक समेत तीन के संक्रमित होने पर हड़कंप है. हाल में रेल डॉक्टर से चेकअप कराने वाले रेल कर्मचारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दो चिकित्सक के पॉजिटिव होने पर अस्पताल में इलाज प्रभावित हो गया

सासाराम में अभी 827 एक्टिव केस

सासाराम जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दहशत जारी है. हर रोज बड़ी संख्या में नये पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. सीएस डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले में आयी जांच रिपोर्ट में 165 और नये केसों की पुष्टि हुई. इससे मरीजों की संख्या अब 2403 हो गयी है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 1556 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके हैं. इससे जिले में अब 827 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 20 लोगों की मौत हो गयी है.

जाने कहां कितने नये मरीज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कटिहार में 137, बेगूसराय में 130 और वैशाली में 115 नये केस मिले. इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 96, मधुबनी में 95, गया में 91, सहरसा में 90, नालंदा व भोजपुर में 84-84, मुजफ्फरपुर में 82, पूर्णिया व सारण में 72-72, सीतामढ़ी में 69, रोहतास में 68, सीवान व सुपौल में 57-57, खगड़िया में 51, बक्सर में 49, औरंगाबाद, समस्तीपुर व दरभंगा में 46-46, बांका में 45, भागलपुर में 44, पश्चिम चंपारण में 37, शेखपुरा में 30, गोपालगंज में 27, लखीसराय में 26, अररिया में 24, नवादा में 22, जमुई में 21, मधेपुरा में 20, जहानाबाद व कैमूर में 17-17, अरवल व मुंगेर में 10-10, किशनगंज में नौ और शिवहर में आठ नये मामले पाये गये हैं.

पॉजिटिवों की संख्या में आयी गिरावट

राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में रविवार को गिरावट दर्ज की गयी. रविवार को 38 जिलों में कुल 2297 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 59,567 हो गयी है. सबसे अधिक 293 नये मामले पटना जिले में पाये गये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1871 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 38,508 ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 64.65% है. इधर 14 और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. अब तक 336 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें