14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से कोहराम, पटना में पिछले 24 घंटों में 27 लोगों की गयी जान, जिले में मिले रिकार्ड 2290 नये संक्रमित

कोरोना से हुई मौते के मामले में पटना जिला रोज रिकॉर्ड बना रहा है. शनिवार की रात से लेकर रविवार तक कोरोना से 27 मरीजों की मौत हो गयी. पीएमसीएच में सर्वाधिक नौ, एनएमसीएच में आठ और एम्स में पांच मरीजों की मौत हो गयी.

पटना. कोरोना से हुई मौते के मामले में पटना जिला रोज रिकॉर्ड बना रहा है. शनिवार की रात से लेकर रविवार तक कोरोना से 27 मरीजों की मौत हो गयी. पीएमसीएच में सर्वाधिक नौ, एनएमसीएच में आठ और एम्स में पांच मरीजों की मौत हो गयी.

वहीं, रविवार को जिले में 2290 नये संक्रमित मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक सामने आये कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 72525 हो गयी है. पुराने मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. जिले में अब तक 59483 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में रविवार तक कोरोना से 511 मौतें हो चुकी हैं.शनिवार को यह संख्या 502 थी. इस तरह जिले में रविवार को कोरोना से नौ मौतें हो चुकी हैं. जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 12531 है.

पीएमसीएच में रविवार को सामने आये आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक 24 घंटों के दौरान यहां नौ मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. ये सभी मरीज गंभीर स्थिति में यहां भर्ती करवाये गये थे. यहां कोरोना वार्ड में कुल 105 बेड हैं और 25 बेड का आइसीयू है. सभी 25 बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा है. पीएमसीएच में इलाज नि:शुल्क होता है.

एनएमसीएच में आठ मौत

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित आठ और मरीज की मौत उपचार के दौरान शनिवार की रात व रविवार की सुबह में हो गयी है. मृतकों में विकास नगर कुर्जी पटना की 67 वर्षीय प्रभावती देवी, जहानाबाद छोटकी बनपुरा के 35 वर्षीय अजीत मिस्त्री, कंकड़बाग की 57 वर्षीय उर्मिला देवी, जमालपुर मुंगेर के 48 वर्षीय शैलेश कुमार, जमालपुर मुंगेर की 61 वर्षीय कमला देवी, जेल रोड आरा भोजपुर की 32 वर्षीय प्रीति देवी की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा पटना के 75 वर्षीय रमेंद्र महतो व कंकड़बाग की 58 वर्षीय आशा देवी शामिल है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मरीज के परिजनों ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में संक्रमित अब तक 257 मरीजों की मौत हो चुकी है.

एम्स में पांच की गयी जान

पटना एम्स में रविवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गयी. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक मृतकों में सारण निवासी 63 वर्षीय श्याम किशोर मिश्रा, आशियाना नगर निवासी 75 वर्षीय श्यामा सिंह, दरभंगा निवासी 76 वर्षीय नवेंद्र नारायण चौधरी, पटना सिटी निवासी 54 वर्षीय राजेश जैन और नालंदा निवासी 60 वर्षीय आशा सिन्हा शामिल हैं.

रिटायर्ड डीएसपी की मौत

कोरोना से रिटायर्ड डीएसपी आरएस दीक्षित की मौत हो गयी. वे रूबन मेमोरियल अस्पताल में भर्ती थे और यही उनकी मौत हुई. वे राष्ट्रपति से गैलेंट्री मेडल पा चुके थे. वे गायनोक्लोजिस्ट डा पूनम दीक्षित के पिता और गैस्ट्रो सर्जन डा अजय शर्मा के ससुर थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें