22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine: IGIMS के डॉक्टर समेत 69 लोगों ने ली कोरोना की ट्रायल वैक्सीन, 31 तक एक हजार लोगों को देना है डोज

पटना एम्स में को-वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा फेज चल रहा है. इसमें गुरुवार तक कुल 491 लोगों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवायी है. 31 दिसंबर तक वैक्सीन का यह ट्रायल चलेगा. इसमें एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाना है.

पटना. पटना एम्स में गुरुवार को 69 लोगों ने कोरोना की ट्रायल वैक्सीन ली है. इनमें आइजीआइएमएस के सीनियर डॉक्टर डॉ विभूति पी सिन्हा भी शामिल हैं. वे आइजीआइएमएस नेत्र रोग विभाग के एचओडी हैं.

वैक्सीन को लेकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए वे वैक्सीन लेने के लिए पटना एम्स पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने गुरुवार को अन्य दिनों की तरह ही अपने सारे दैनिक काम भी किये.

उन्होंने बताया कि वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए पढ़े लिखे जागरूक लोगों को आगे आना चाहिए. इससे पहले पटना एम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की एचओडी डॉ वीणा सिंह समेत कई अन्य डॉक्टरों ने भी कोरोना की ट्रायल वैक्सीन ली है.

पटना एम्स में को-वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा फेज चल रहा है. इसमें गुरुवार तक कुल 491 लोगों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवायी है. 31 दिसंबर तक वैक्सीन का यह ट्रायल चलेगा. इसमें एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाना है.

वैक्सीन की यहां दो डोज दी जानी है. पहली डोज के 28 दिनों के बाद दूसरी डोज दी जायेगी. दोनों ही बार इसे लगवाने के लिए आने वालों को 750 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इसे लगवा सकता है.

इसे लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति में अब तक कोई भी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या नहीं आयी है. जो लोग भी इसे लगवाते हैं उनके स्वास्थ्य पर एम्स के डॉक्टर नजर रखते हैं. वैक्सीन लगाने से पूर्व उनकी आरटीपीसीआर से कोरोना जांच भी की जाती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें