17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 12 संक्रमित, विमान कंपनी के कई कर्मी भी बीमार

दूसरे कर्मियों और यात्रियों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका हैं. इसको लेकर अन्य कर्मियों के सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया है.

पटना. पटना एयरपोर्ट पर 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. इससे दूसरे कर्मियों और यात्रियों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका हैं. इसको लेकर अन्य कर्मियों के सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया है.

जानकारी के अनुसार आज सुबह पटना आई एक फ्लाइट के 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वही दिल्ली और मुंबई से आने वाले 2-2 यात्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है.

इसके बावजूद यात्री कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर 8 कर्मचारी सहित 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अन्य यात्रियों में भी दहशत का माहौल है.

इधर, पटना हॉट स्पॉट बना हुआ है. पिछले 24 घंटे की यदि बात की जाए तो पटना में कोरोना के 1956 नए मामले सामने आए हैं. वही बिहार में कुल 4526 नए मामले आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 1956 नए मरीजों की पहचान हुई है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 12311 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गये कोरोना के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अररिया में 23 नए मामले सामने आए हैं, तो वही अरवल में 45, औरंगाबाद में 46,बांका 44, बेगूसराय 276,भागलपुर 53, भोजपुर 77, बक्सर 30, दरभंगा 73, पूर्वी चंपारण 88, गया 284 नए संक्रमित मिले हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel