14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: ठंड बढ़ते ही अस्पतालों में लगी मरीजों की लाइन, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट ने दी सतर्कता बरतने की सलाह

Bihar: ठंड की शुरुआत होतो ही राजधानी पटना के फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

बिहार में जैसे-जैसे ठंड की शुरुआत हो रही है, उम्रदराज और पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना में इन दिनों बड़ी संख्या में गंभीर स्थिति में मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें स्ट्रोक, कोमा, निमोनिया, हार्ट अटैक, हाइपोनेट्रिमिया, हाइपरटेंशन और सीओपीडी जैसी बीमारियों के मरीज शामिल हैं. ठंड के कारण इन बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है, जिससे अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं पर दबाव बढ़ रहा है. 

11 5
Bihar: ठंड बढ़ते ही अस्पतालों में लगी मरीजों की लाइन, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट ने दी सतर्कता बरतने की सलाह 2

अस्पताल में जगह की कमी से लौटाए जा रहे मरीज: डॉ. भारती 

अस्पताल के निदेशक और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बी.बी. भारती ने बताया कि तीन-चार दिनों में ऐसे मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. स्थिति यह है कि अस्पताल के सीसीयू और आईसीयू पूरी तरह से भरे हुए हैं. खासतौर पर 50 साल से अधिक उम्र के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. जगह नहीं होने से मरीज लौटाना पड़ रहा है. 

सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट ने दी सतर्कता बरतने की सलाह

डॉ. भारती ने कहा कि अधिक उम्र के लोगों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित मरीजों को ठंड के मौसम में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. उन्होंने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक आहार लेने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटरी पर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे मजदूर, तभी आई तेज रफ्तार ट्रेन और…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें