7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में घरों से निकल रहे कोबरा के दर्जनों बच्चे, जानिए आपका मकान क्यों बनता है इस जहरीले सांप का ठिकाना…

बिहार के घरों में इन दिनों कोबरा सांप के बच्चे और अंडे काफी ज्यादा मिल रहे हैं. जानिए इसपर क्या कहते हैं सांप मामलों के जानकार...

Snake News: बिहार में इन दिनों सांप निकलने की घटना अधिक सामने आ रही है. खासकर कोबरा सांप (cobra snake) के बच्चे बड़ी संख्या में एक ही जगह मौजूद मिल रहे हैं. लोगों के घरों के अंदर ये सांप अंडे दे रहे हैं और कोबरा के छोटे-छोटे बच्चे फर्श के अंदर से निकल रहे हैं. दर्जन दो दर्जन कोबरा सांप एकसाथ घर में मिलने से गृह स्वामी की भी चिंता बढ़ी रहती है. वहीं प्रभात खबर ने सांप मामलों के जानकार से यह जानने की कोशिश की है कि इन दिनों कोबरा सांप के बच्चे अधिक क्यों मिल रहे हैं और वो घरों में क्यों पाए जा रहे हैं.

घरों को ठिकाना बना रहे कोबरा सांप, अंडे दे रहे

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के खैरा गांव में एक घर के अंदर से 16 कोबरा सांप के बच्चे व 32 अंडे कुछ दिनों पहले बरामद किए गए थे. पक्के मकान के कमरे की कच्ची मिट्टी की फर्श में बने छेद से जब आधे दर्जन सांपों को देखा गया था तो और खोज शुरू हुई. जिसके बाद 16 कोबरा सांप और उनके 32 अंडे मिले थे तो हड़कंप मच गया था. सभी हैरान थे. वहीं अब सुपौल जिले के सिमराही में एक घर से 30 कोबरा सांप मिले हैं.

ALSO READ: बेंगलुरु के गर्ल्स पीजी में आधी रात को क्या हुआ था? बिहार की युवती के मर्डर का पूरा VIDEO सामने आया

सुपौल में एक घर से निकले 30 कोबरा सांप, मचा हड़कंप

सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही वार्ड 06 में एक घर से 30 से अधिक कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वीरपुर वन विभाग की टीम द्वारा इसका रेस्क्यू किया गया. गृहस्वामी प्रमिला चौधरी ने बताया कि घर का फर्श जर्जर होने के कारण उसे तोड़ा जा रहा था. इसी क्रम में तीन छोटे कोबरा सांप निकले. इसके बाद लगातार एक के बाद एक करके सांप निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वीरपुर वन विभाग टीम को दी.

नर और मादा कोबरा भी थे मौजूद

वहीं रेस्क्यू कर रहे वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक विशाल कोबरा के साथ उसके 30 छोटे बच्चे को पकड़ लिया गया है. वहीं एक मादा कोबरा को भी देखा गया है. संभावना है कि सभी छोटे कोबरा इसी जोड़े के बच्चे हैं. इधर एक घर से इतने कोबरा निकलने से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. इसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

मुजफ्फरपुर में घर से 16 कोबरा सांप के बच्चे व 32 अंडे मिले

कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के खैरा गांव निवासी चुल्हाई महतो के घर से 16 कोबरा सांप के बच्चे व 32 अंडे मिले थे. रेस्क्यू टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद कमरे की खुदाई के बाद सांप और अंडे को मिट्टी के भीतर बने बिल से निकाला था. बताया गया कि पक्के मकान के कमरे की कच्ची मिट्टी की फर्श में बने छेद से इन सांपों का पता चला था. ये सांप मिट्टी के अंदर बिल में छुपे थे और अंदर ही अंडा दिया था.

घर के अंदर क्यों निकल रहे कोबरा के बच्चे व अंडे?

घर के अंदर से कोबरा सांप के बच्चे व अंडे मिलने के बारे में सांप मामलों के जानकार व सांपों का रेस्क्यू करने वाले भागलपुर के दीपक कुमार बताते हैं कि ये कोबरा के प्रजनन का समय होता है. हर साल इसी समय ये अंडे देते हैं. उन्होंने बताया कि कोबरा अक्सर उसी जगह को अपना ठिकाना बनाते हैं जहां उन्हें चूहे मिलते हैं. कोबरा इंसानों के बीच रहने वाला सांप है. वो चूहे की खोज में रहता है. दीपक बताते हैं कि सूखे खेत में भी ये मिलेंगे.

कितने जहरीले हैं कोबरा के बच्चे?

दीपक बताते हैं कि ये कोबरा बेहद जहरीला होता है और उनके बच्चे भी उतने ही जहरीले होते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि कोबरा का बच्चा बेहद छोटा है उसके काटने से क्या होगा. तो आप गलतफहमी दूर कर लिजिए. ये भी भरपूर मात्रा में जहर छोड़ते हैं और जानलेवा साबित होते हैं. उन्होंने बताया कि कोबरा के महज कुछ ही बच्चे बड़े हो पाते हैं और जिंदा बच पाते हैं.दरअसल, बिल्ली कुत्ता कौआ आदि इन्हें आसानी से मार डालते हैं. उन्होंने बताया कि अपने घरों को साफ-सुथरा रखना चाहिए. चूना, ब्लीचिंग पाउडर, फिनाइल आदि का इस्तेमाल करते रहना चाहिए.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel