11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में नीतीश के निशाने पर रहे अधिकारी, कार्रवाई नहीं होने पर लगायी फटकार

बिहार के कोने- कोने से आये 106 लोगों ने जनता दरबार में अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं ,जिनका समाधान किया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के निशाने पर अधिकारी रहे. उन्होंने कई अफसरों को अब तक कार्रवाई नहीं होने के लिए फटकार लगायी.

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के निशाने पर अधिकारी रहे. उन्होंने कई अफसरों को अब तक कार्रवाई नहीं होने के लिए फटकार लगायी. वहीं, संबंधित अफसरों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये. राज्य के कोने- कोने से आये 106 लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं ,जिनका समाधान किया गया.

सीएम ने सुनी लोगों की शिकायत 

  • कैमूर से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री से कहा कि सरकार अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा दे रही है, लेकिन इसके एवज में मिलने वाले लाभ से वह वंचित हैं. कैमूर जिला से ही आये एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि गैरमजरूआ जमीन की जगह रैयत का नाम दर्ज होने से पटवन के पानी को लेकर आये दिन हमलोगों को पटवन की समस्या से जुझना पड़ रहा है.

  • बक्सर जिला से आये एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी जमीन पर कोर्ट की डिग्री होने के बाद भी अगल-बगल के लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत प्रशासन से करने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

  • वहीं, बक्सर जिला से ही एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी गयी थी. मगर पड़ोसी ने उस जमीन को लेकर केस कर दिया और मेरी जमीन पर दीवार उठवा दिया. इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की गयी उसके बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे मुझे काफी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

  • मुजफ्फरपुर जिला से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें पुलिस ने फर्जी तरीके से एक मामले में फंसा दिया है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर जिला से ही आये एक अन्य फरियादी ने कहा कि भू-लगान रसीद के लिए पैसे की मांग की जा रही है.

  • अररिया जिला से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी जमीन को दबंगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है. अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुहार लगा रहा हूं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. वहीं , अररिया जिला से ही आये एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि अपनी जमीन में ही सोख्ता का निर्माण कर रहा था, लेकिन पड़ोसी ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद थाना में मामला दर्ज कराने गये, तो मामला दर्ज नहीं किया गया.

  • मधेपुरा जिला से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि डॉक्टर के अभाव में स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण इलाके के मरीजों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के चार जिले फिर लू की चपेट में, जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

  • अरवल जिला से आये एक छात्र ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत उसे राशि उपलब्ध करायी गयी थी, मगर जहां नामांकन कराया था. उसने फर्जी तरीके से पैसा तो ले लिया, मगर नामांकन नहीं किया. अब विभाग पैसे की वापसी की मांग कर रहा है, तो संस्थान पैसा लौटाने को तैयार नहीं है. वह विभाग का पैसा लौटाने में असमर्थ है.

  • शिवहर जिला से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि मेरे पुत्र की हत्या कर दी गयी है. लगातार गुहार लगाने के बाद भी अब तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

  • वहीं, लखीसराय जिला से आये एक युवक ने हुए कहा कि वर्ष 2021 में मेरे भाई की हत्या कर दी गयी थी, लेकिन आज तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

  • वैशाली जिला से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि जमीन का दाखिल- खारिज करने के लिए अंचलाधिकारी द्वारा मोटी रकम की मांग की जा रही है. मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel