बिहार में नए मंत्रियों के शपथ के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राजधानी पटना के खाजपुरा स्थित शिव मंदिर के निकट महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के अभिनंदन महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती एवं उनकी सवारी भगवान नंदी की आरती की और पूरे बिहार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर निकली शोभा यात्रा में शामिल संगठनों को प्रतीक चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री ने स्वागत किया.
महाशिवरात्रि पर राजधानी शिवमय नजर आई
महाशिवरात्रि पर इस बार पूरी राजधानी शिवमय नजर आ रही है. अधिकांश मंदिर सजे-धजे नजर आ रहे हैं. दिनभर शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा. महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में बुधवार की शाम शहर के अलग-अलग मोहल्लों से गाजे-बाजे और मनोहारी झांकियों के साथ 32 शोभा यात्राएं निकलीं. सभी शोभा यात्राएं पहले से तय रूटों से होते हुए देर शाम खाजपुरा शिव मंदिर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंच रही हैं. शोभा यात्रा मार्ग में कई जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा के इंतजाम हैं और शरबत-पानी के स्टॉल लगाए गए हैं. खाजपुरा शिव मंदिर के पास हजारों भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है.
पूर्व राज्यपाल समेत कई JDU नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विधायक संजीव चौरसिया, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी शगोपाल सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.