10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद यहां पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, JDU नेता रहे मौजूद

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राजधानी पटना के खाजपुरा स्थित शिव मंदिर के निकट महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के अभिनंदन महोत्सव में शामिल हुए.

बिहार में नए मंत्रियों के शपथ के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राजधानी पटना के खाजपुरा स्थित शिव मंदिर के निकट महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के अभिनंदन महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती एवं उनकी सवारी भगवान नंदी की आरती की और पूरे बिहार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर निकली शोभा यात्रा में शामिल संगठनों को प्रतीक चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री ने स्वागत किया.

महाशिवरात्रि पर राजधानी शिवमय नजर आई

महाशिवरात्रि पर इस बार पूरी राजधानी शिवमय नजर आ रही है. अधिकांश मंदिर सजे-धजे नजर आ रहे हैं. दिनभर शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा. महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में बुधवार की शाम शहर के अलग-अलग मोहल्लों से गाजे-बाजे और मनोहारी झांकियों के साथ 32 शोभा यात्राएं निकलीं. सभी शोभा यात्राएं पहले से तय रूटों से होते हुए देर शाम खाजपुरा शिव मंदिर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंच रही हैं. शोभा यात्रा मार्ग में कई जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा के इंतजाम हैं और शरबत-पानी के स्टॉल लगाए गए हैं. खाजपुरा शिव मंदिर के पास हजारों भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है.

पूर्व राज्यपाल समेत कई JDU नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विधायक संजीव चौरसिया, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी शगोपाल सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नीतीश मंत्रिमंडल में आधे से अधिक पर BJP का कब्जा, JDU-HAM और निर्दलीय मिलाकर कुल 15 मंत्री

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel