22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: मेट्रो में मिलेंगी ये सुविधाएं, CM नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

Patna Metro: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण किया. उन्होंने बैरिया टर्मिनल और जीरोमाइल स्टेशन का जायजा लिया. अधिकारियों ने उन्हें मेट्रो की सुविधाओं की जानकारी दी. सीएम ने काम की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए. इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Patna Metro News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया. सबसे पहले वे बैरिया के पटना मेट्रो टर्मिनल पहुंचे, जहां उन्होंने मेट्रो के डिब्बे, ट्रैक, यार्ड और पावर ग्रिड का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यहीं पर मेट्रो की पार्किंग, रखरखाव और सफाई की व्यवस्था होगी. साथ ही, यहां बने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग से पूरे ऑपरेशन का प्रबंधन किया जाएगा.

CM ने ली निर्माण कार्य की जानकारी 

इसके बाद सीएम जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन भी पहुंचे और वहां के निर्माण कार्य की जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें स्टेशन पर बनने वाली सुविधाओं के बारे में बताया—जैसे एस्केलेटर, टिकट काउंटर, यात्री सुविधाएं, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म तक जाने का रास्ता और बाकी पब्लिक और पेड एरिया.

काम तेज करने का निर्देश 

निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने अफसरों को कहा कि काम की रफ्तार और तेज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के काम को लेकर वे लगातार निरीक्षण कर रहे हैं ताकि काम सही और समय पर पूरा हो सके. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी तरह की अड़चन न आए, इसके लिए सभी अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है.

Also read: नालंदा पहुंची वोटर अधिकार यात्रा, मुख्यमंत्री के गृह जिले में राहुल गांधी का भव्य स्वागत 

मौके पर मौजूद रहे ये अधिकारी 

इस मौके पर उनके साथ प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास व आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि, पटना डीएम शिर्सत कपिल अशोक, मेट्रो रेल निगम के एमडी सुबोध कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel