16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नदी व गड्ढे में गिरकर 5 बच्चों की हुई मौत, 3 जिलों में हुए दर्दनाक हादसों से मचा कोहराम

बिहार में नदी और गड्ढे में गिरकर 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. शुक्रवार और शनिवार को हुए हादसे में देर रात तक शव निकालने का काम चलता रहा. नदी में कई बच्चे गहरे पानी में जाकर डूबे लेकिन लोगों ने बचा लिया. जबकि कई बच्चों की मौत हो गयी. तीन जिलों का मामला है.

बिहार में शनिवार को डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग हुई इस घटना से मातम पसरा हुआ है. मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और किशनगंज में हादसे हुए हैं. मधेपुरा में दो किशोरी की मौत डूबने से हो गयी जबकि किशनगंज में महानंदा में 5 दोस्त डूब गए जिसमें एक की मौत हो गयी. वहीं मुजफ्फरपुर में बूढी गंडक नदी में तीन छात्र डूब गए जिसमें दो की मौत हो गयी.

मधेपुरा में दो बच्चियों की मौत

मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के टेमाभेला पंचायत में शुक्रवार की शाम दो बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार टेमाभेला पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी पप्पू ऋषिदेव की दस वर्षीय लड़की गोलू उर्फ कोमल कुमारी व गुणेश्वर ऋषिदेव की 11 वर्षीय लड़की बबली कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गयी.

पैर धोने गयी बच्ची गहरे गढ्ढे में डूबी

लोगों ने बताया दो बच्ची बहियार से आने के क्रम में रास्ते में बने गहरे गढ्ढे में जमा पानी में गोलू उर्फ कोमल एवं बबली पैर धोने गयी. इस दौरान पैर पिसलने से बबली पानी में गिर गयी. उसे बचाने कोमल आगे बढ़ी तो भी गहरे पानी में चली गयी. बगल की अन्य बच्चियों ने हल्ला किया. लेकिन जब तक लोग जमा हुए तब तक दोनों बच्ची गहरे पानी में चली गयी. जिसे निकल पाना मुश्किल हो गया.

Also Read: बिहार: बेटी की छठी मनायी और पति-पत्नी ने नदी में कूदकर दे दी जान, नवजात को पुल पर ही छोड़कर की खुदकुशी
दोनों बच्ची के शव को निकाला गया

दोनों बच्ची गढ्ढे में अधिक पानी होने से डूब गयी. परिजन सहित ग्रामीणों के द्वारा शव को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं निकल पाया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंच कर शव निकलवाने का प्रयास करने लगे. शनिवार को देर शाम जाल से दोनों बच्ची के शव को निकाला गया. लगभग नौ से दस बजे रात के आसपास शव को पोस्टमॉर्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी हुई.

दोनों परिवार में हाहाकार मचा

इधर एक साथ दो बच्ची की मौत से दोनों परिवार में हाहाकार मच गया एवं टोले मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोमल कुमारी की मां रेणु देवी उर्फ अंजू देवी बदहवास हो गई है तो बबली कुमारी की मां रेखा देवी का शरीर सुन्न हो गया है. शनिवार को पोस्टमॉर्टम से शव के घर पहुंचते ही दोनों पीड़ित परिवार के यहां चीत्कार मच गया.

किशनगंज में हादसा, एक की मौत

किशनगंज में महानंदा में 5 दोस्त डूब गए. किशनगंज प्रखंड की महीनगांव पंचायत स्थित महानंदा में ये पांचो नहाने गए थे. गहरे पानी में जाने से सभी डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने हो हल्ला किया तो लोग जुटे और पांचो को बाहर निकाला गया. लेकिन उनमें एक युवक अख्तरुल आलम की मौत हो चुकी थी.

मुजफ्फरपुर में तीन छात्र डूबे, दो की मौत

मुजफ्फरपुर में मैदापुर के हुसैनपुर गांव के पास डुमरी घाट पर शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए आधा दर्जन छात्रों में दो डूब गए जिसमें दोनों की मौत हो गयी. रितेश कुमार और मोहम्मद आकिब के रूप में मृतक की पहचान हुई. दोनों की उम्र 17 वर्ष से कम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel