20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा नगर निगम उपचुनाव, मेयर पद के लिए 17 उम्मीदवार, शुक्रवार को मिलेगा चुनाव चिह्न

दो से चार जनवरी तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी, जिसमें दो उम्मीदवारों ने ही नाम वापस लिया. अब 17 उम्मीदवारों के मैदान में रहने के बाद पांच जनवरी को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा.

छपरा (सदर). छपरा नगर निगम के मेयर पद पर उपचुनाव के लिए आगामी 22 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया. इस प्रकार छपरा नगर निगम के उपचुनाव में 17 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी प्रियंका रानी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक क्यूम अंसारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार दो से चार जनवरी तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी, जिसमें दो उम्मीदवारों ने ही नाम वापस लिया. अब 17 उम्मीदवारों के मैदान में रहने के बाद पांच जनवरी को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा.

हर बूथ पर दो इवीएम की होगी जरूरत

नगर निगम के मेयर पद पर नाम वापसी के बाद 17 उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में रहने के कारण अब सभी बूथों पर दो-दो इवीएम लगाने की जरूरत होगी. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार एक इवीएम में 16 उम्मीदवारों का ही नाम एवं चुनाव चिह्न डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में अब छपरा नगर निगम में प्रत्येक बूथ पर दो इवीएम के हिसाब से 392 इवीएम लगेंगी. हालांकि इवीएम कोषांग के प्रभारी के अनुसार इन सभी बूथों पर जितनी इवीएम की जरूरत होगी, उससे 10 फीसदी ज्यादा इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य किया जायेगा, ताकि किसी भी स्थिति में परेशानी न हो.

Also Read: बिहार में पंचायत उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 28 दिसंबर को होगा मतदान, देखिए पूरा शेड्यूल

22 जनवरी को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान

उधर, नाम वापसी के बाद पूर्व मेयर समेत सभी 17 उम्मीदवार छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में मतदाताओं से घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिख रहे हैं. वहीं, अभी से ही झुंड में या व्यक्तिगत रूप से अधिकतर उम्मीदवार अलग-अलग समूह बनाकर मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. मालूम हो कि छपरा नगर निगम में एक लाख 90 हजार मतदाताओं को मतदान करना है. 22 जनवरी को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel