बेतिया : बिहार के बेतिया से एनआईए के मोस्टवांटेड अवी अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी बेतिया जिले के सिकटा इंडो-नेपाल बॉर्डर से हुई है. गिरफ्तारी के बाद उसे बेतिया कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,अवी अहमद भारत की सीमा में प्रवेश की फिराक में था. ठीक उसी समय उसकी गिरफ्तारी की गयी. अहमद को एनआईए व बेतिया पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अभी इसकीअाधिकारिक पुष्टि नहींहुई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नबी अहमद नेपाल के सिमरौल गढ़ का रहने वाला है. जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करता था. पुलिस सूत्रों की माने को आइएसआइ के जरिये अवी अहमद भारत में जाली नोट खपाता था. पाकिस्तान से अन्य देशों के रास्ते जाली नोट को नेपाल और फिर वहां से भारत में भेजने का जिम्माअवी अहमद का था.अवी अहमद एनआईए के अलावे भारत की अन्य खुफिया एजेंसियों के वांटेड की सूची में था. उसपर 50 रुपये के इनाम की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है. मामले में बेतिया एसपी विनय कुमार दो बजे के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
अमेरिकन सेंटर पर हमले का संदिग्ध गया से गिरफ्तार