12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन भी कैदी की संदिग्ध हालत में मौत

बेतिया : जिले में लगातार दूसरे दिन मंडलकारा बेतिया में बंद कैदी की मौत का मामला सामने आया है. मंगलवार को जहां हत्या के एक अभियुक्त की मौत हो गई थी, वहीं बुधवार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार बंदी मोहम्मद नासिर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. यह कैदी उत्तर प्रदेश के […]

बेतिया : जिले में लगातार दूसरे दिन मंडलकारा बेतिया में बंद कैदी की मौत का मामला सामने आया है. मंगलवार को जहां हत्या के एक अभियुक्त की मौत हो गई थी, वहीं बुधवार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार बंदी मोहम्मद नासिर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.

यह कैदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहनेवाला था. मामले में पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया है. कैदी के परिजनों को पुलिस व जेल प्रशासन ने उसकी मौत की जानकारी दे दी है.
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जिले के थाना चिलुआतल मोहरीपुर निवासी कैदी मोहम्मद नासिर को बीते 14 अप्रैल को उत्पाद विभाग की टीम ने वाल्मीकिनगर से गिरफ्तार किया था. शराब पीने के आरोप में जेल भेज दिया गया. तभी से वह मंडलकारा बेतिया में बंद था.
इधर, बुधवार को जेल प्रशासन द्वारा कैदी यासीन को एमजेके हॉस्पिटल अचेतावस्था में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे चिकित्सकीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
मौत की वजह हृदयगति का रुकना बताया जा रहा है. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होने की बात कही जा रही है. मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि बुधवार को सुबह अचानक नासिर बेहोश होकर गिर पड़ा. जेल अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे सदर हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. बता दें कि मंगलवार को कैदी जितेंद्र गिरि की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. जितेंद्र मनुआपुल के परसा का रहनेवाला था और हत्या के मामले में आरोपित था.
मंडलकारा में क्षमता 623 की, बंद है ं931 कैदी: मंडलकारा में लगातार दो कैदियों की मौत होने से जेल की व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. जेल के संसाधन और सुविधाएं सवालों के घेरे में आ गया है. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, मंडलकारा बेतिया की क्षमता 623 कैदियों की है. जबकि मौजूदा समय में मंडलकारा में 931 कैदी बंद हैं. जो क्षमता का डेढ़ गुना है.
मुख्य बातें
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था कैदी मोहम्मद नासिर, सुबह अचानक हुई तबियत खराब
हॉस्पिटल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, 14 अप्रैल को शराब पीने में वाल्मीकिनगर से हुआ था गिरफ्तार
मंगलवार को भी एक कैदी की हुई थी मौत, हत्या का अभियुक्त था जितेंद्र गिरि
बुधवार की सुबह सात बजे बंदियों का वार्ड जैसे ही खुला अचानक मो. नासीर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. उसे तत्काल जेल अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे बेतिया एमजेके अस्पताल रेफर कर दिया.
सोहन कुमार, जेल उपाधीक्षक, बेतिया
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel