7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय फलक पर फरहत ने बनायी पहचान

चंपारण की बेटी फरहत ने 22 भाषाओं में निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है. प्रतियोगिता का आयोजन पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से किया गया था.फरहत के उर्दू निबंध में यह सफलता मिली है. 16 जनवरी को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इन्हें सम्मानित करेंगे. वहीं मंत्रालय की ओर से जून में जापान भी जायेंगी. बेतिया […]

चंपारण की बेटी फरहत ने 22 भाषाओं में निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है. प्रतियोगिता का आयोजन पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से किया गया था.फरहत के उर्दू निबंध में यह सफलता मिली है. 16 जनवरी को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इन्हें सम्मानित करेंगे. वहीं मंत्रालय की ओर से जून में जापान

भी जायेंगी.
बेतिया : चंपारण की बेटी फरहत फातिमा ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनायी है. 16 जनवरी को नयी दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से होनेवाले कार्यक्रम में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उसे सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही जून माह में वह मंत्रालय की ओर से जापान भी जायेगी. फरहत को यह मौका पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की ओर से पूरे देश में 22 भाषाओं में ‘पेट्रोलियम ऊर्जा संरक्षण’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान
राष्ट्रीय फलक पर
लाने पर मिला है. फरहत का उर्दू में लिखा निबंध सर्वश्रेष्ठ निबंध के रूप में चुना गया है.
इस उपलब्धि को लेकर फरहत ही नहीं उनका परिवार, स्कूल व जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है. फरहत ने बताया कि अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से उसे इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद उसने ‘पेट्रोलियम ऊर्जा संरक्षण’ विषय पर उर्दू में निबंध लिखा और उसे मंत्रालय को भेजा. अब उसे उसके निबंध के पहले स्थान में चयनित होने की सूचना मिली है.
फरहत का कहना है कि उसे इस प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा विद्यालय के निदेशक मो नुरैन खान, पर्यावरण मित्र संजय कुमार, पर्यावरण मित्र व डॉल्फिन क्लब प्रभारी सुजीत कुमार से मिली है. फरहत फातिमा बेतिया के मंसाटोला की रहनेवाली है. उनके पिता मो अफरोज अधिवक्ता हैं. मां सैयदा खातून गृहिणी हैं.
चंपारण की बेटी को उर्दू िनबंध में िमला पहला स्थान
पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से हुई थी प्रतियोगिता
16 को नयी दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री करेंगे सम्मानित
जून में फरहत फातिमा जायेंगी जापान
संत कोलंबस में दसवीं की छात्रा है
फरहत फातिमा शहर के बेलदारी स्थित संत कोलंबस स्कूल में दसवीं की छात्रा है. फरहत की उपलब्धि से खुश स्कूल के निदेशक मो नुरैन खान ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति हमेशा सकारात्मक नजरिया रखता है. पठन-पाठन के साथ स्कूल में हमेशा ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. इसके साथ ही पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है.
संत कोलंबस में दसवीं की छात्रा है
फरहत फातिमा शहर के बेलदारी स्थित संत कोलंबस स्कूल में दसवीं की छात्रा है. फरहत की उपलब्धि से खुश स्कूल के निदेशक मो नुरैन खान ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति हमेशा सकारात्मक नजरिया रखता है. पठन-पाठन के साथ स्कूल में हमेशा ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. इसके साथ ही पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है.
श्री फोर्ट आॅडिटोरियम में मिलेगा सम्मान
16 जनवरी को श्री फोर्ट ऑडिटोरियम एशियन खेल गांव, नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान फरहत को लैपटॉप, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत करेंगे. इसके साथ ही मंत्रालय फरहत को जून में जापान भेजेगा, जिसका सारा खर्च मंत्रालय की ओर से वहन किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel