लालाटोला सरैया पुल पर मिला शव, घटनास्थल
Advertisement
प्रोपर्टी डीलर की गोली मार हत्या
लालाटोला सरैया पुल पर मिला शव, घटनास्थल से बाइक बरामद बेतिया : बुधवार की देर रात लाला टोला सरैया पुल के पास प्रोपर्टी डीलर मिथिलेश राम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर पर लगाया जा रहा है. प्रोपर्टी डीलर को दो गोलियां मारी […]
से बाइक बरामद
बेतिया : बुधवार की देर रात लाला टोला सरैया पुल के पास प्रोपर्टी डीलर मिथिलेश राम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर पर लगाया जा रहा है. प्रोपर्टी डीलर को दो गोलियां मारी गयी हैं. एक गोली पीठ में,तो दूसरी कंधे में लगी है. हत्या की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से मृतक प्रोपर्टी डीलर की बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का कारण पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बरवत लच्छू निवासी प्रोपर्टी डीलर मिथिलेश राम के घर से उसका पार्टनर लाला टोला निवासी विनोद ठाकुर बुधवार को 11 बजे दिन में अपने साथ बुला कर ले गया. देर रात तक मिथिलेश घर नहीं लौटा,तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. खोजबीन करते हुए जैसे ही वे लालाटोला सरैया पुल पर पहुंचे,तो देखा कि मिथिलेश का शव पड़ा हुआ है व उसकी बाइक गिरी हुई है. मृतक की पत्नी निर्मला देवी व बड़े भाई जितेंद्र ने आरोप लगाया कि विनोद व बेलदारी के रामप्रीत ने मिल कर मेरे पति की हत्या की है. परिजनों बताया कि रामप्रीत का मिथिलेश से लेन-देन का विवाद चल रहा था.
पार्टनरों पर लगा हत्या कराने का आरोप
जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में पहुुंचे परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement