बीते एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगा रहा दूल्हा संदीप, कार्ड लेकर कतार में रोजाना दिखता है खड़ा
Advertisement
आज है शादी, बुधवार से दूल्हा जुटा रहा नोट
बीते एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगा रहा दूल्हा संदीप, कार्ड लेकर कतार में रोजाना दिखता है खड़ा आज होगी संदीप व आशा की शादी, लौरिया से बेतिया आनी है बरात बेतिया : 25 नवंबर को इस साल की दूसरी सबसे बड़ी लगन है. शहर के करीब डेढ दर्जन मैरेज हाउस बुक हैं. इससे […]
आज होगी संदीप व आशा की शादी, लौरिया से बेतिया आनी है बरात
बेतिया : 25 नवंबर को इस साल की दूसरी सबसे बड़ी लगन है. शहर के करीब डेढ दर्जन मैरेज हाउस बुक हैं. इससे ज्यादा शादियां स्कूल-कॉलेज कैम्पस, पार्कों, मुहल्लों में होनी है. नोटबंदी ने शादी वाले घरों को जोर की चोट पहुंचाई है तो बैंकों से मिलने वाले असहयोग ने जख्म और गहरा कर दिया है. एक दूल्हा तो सारे रस्में छोड़ पैसे जुटाने निकल पड़ा है. सात दिनों की मशक्कत के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल सकी है.
मामला लौरिया के बैंक ऑफ बड़ौदा की है. जहां कतार में इधर पांच दिनों से लौरिया के पड़री मठिया के रहने वाले संदीप कतार में खड़े मिलते हैं. संदीप की 25 नवंबर यानि शुक्रवार को आशा कुमार के साथ शादी है. बरात बेतिया के आरएलएसवाई कॉलेज के समीप आनी है.
संदीप के घर संगीत और हल्की की रस्में चल रही है, लेकिन संदीन अपनी शादी का कार्ड लेकर बैंक का चक्कर काट रहे हैं. पूछने पर कहते हैं कि बैंक खाते में पैसे होने के बाद भी हाथ तंग है. बीते बुधवार से ही प्रयास कर रहा हूं, लेकिन पैसा नहीं निकल सका है. कैश की कमी बता कर बैंक द्वारा आनाकानी की जा रही है. बता दें कि संदीप टाटा मोटर्स में काम करते हैं.
कतार में शादी का कार्ड दिखाते संदीप.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement