10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

283 पैक्स व चार व्यापार मंडल केंद्रों पर होगी धान की खरीदारी

बेतिया : जिले में आज यानि गुरुवार से किसानों के धान की खरीद शुरू हो जायेगी. किसान 283 पैक्स व चार व्यापार मंडल केंद्रों पर अपनी धान की बिक्री सरकारी दर पर कर सकेंगे. इसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि धान खरीद करने वाले पैक्स व व्यपार मंडलों को छह-छह लाख […]

बेतिया : जिले में आज यानि गुरुवार से किसानों के धान की खरीद शुरू हो जायेगी. किसान 283 पैक्स व चार व्यापार मंडल केंद्रों पर अपनी धान की बिक्री सरकारी दर पर कर सकेंगे.

इसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि धान खरीद करने वाले पैक्स व व्यपार मंडलों को छह-छह लाख की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. ताकि किसानों के बेचे गये धान का समर्थन मूल्य का भुगतान करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि पैक्स व व्यपार मंडल के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि केंद्र पर धान खरीद की शुरुआत निर्धारित समय से शुरू कर दें. धान खरीद में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीसीओ ने बताया कि धान खरीद की प्रतिदिन की जानकारी पैक्स व व्यपार मंडल के अध्यक्षों को देनी होगी.
धानक्रय केंद्रों पर लगाना होगा बैनर
जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभाकर कुमार बताया कि धान खरीद केंद्रों पर बैनर लगाना अनिवार्य होगा. बैनर पर धान का समर्थन मूल्य अंकित होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने सधारण धान का समर्थन मूल्य 1470 रुपये व ए-ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1510 रुपयेनिर्धारित किया गया है.
किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
पैक्स व व्यापार मंडल केंद्रों पर धान की बिक्री के लिए किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. अगर किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा,तो उनकी धान की खरीद इन केंद्रों पर नहीं की जायेगी. डीसीसी ने बताया कि किसान ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में करायेंगे. किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सभी बीएओ को सख्त निर्देश दिया गया है. रजिस्ट्रेशन के समय किसानों को भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, जमीन का तत्काल का कटा रसीद, पहचान पत्र, बैंक खाते आदि को देना होगा. ताकि धान खरीद के बाद उसका भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जा सकेगा.
सभी पैक्स व व्यापार मंडलों को धान खरीद को ले मिली छह-छह लाख की राशि
प्रतिदिन धान खरीद का ब्योरा देना अनिवार्य प्रदर्शित करनी होगी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें