बेतिया : जिले में दस रुपये का नकली सिक्का पहुंचने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. पहचान के अभाव में नकली सिक्का पाने वाले लोग जानकारी होते ही माथा पीट ले रहे हैं.
वैसे लेन-देन को लेकर ग्राहक और व्यवसायियों में नोक-झोंक होने लगा है. वैसे बाजार में असली सिक्का भी है. लेकिन कई व्यवसायी भय और पहचान के मारे असली सिक्का लेने में भी आनाकानी कर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि जिस सिक्के के ऊपर दस फूल बने हैं और उसके ठीक नीचे पीला और उजला प्लेट के बीच 10 लिखा है, वह सिक्का सही है.
लेकिन जिस सिक्के में दस से अधिक फूल है और नीचे पीली धारी छोड़कर उजले प्लेट पर 10 लिखा है. वह सिक्का नकली है. जाहिर है कि इस तरह की पहचान आम लोगों को नहीं होने से अफरातफरी की स्थिति बन आयी है.
व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश
