21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका के पति से 69 हजार लूटे

दुस्साहस़. दिनदहाड़े अपराधियों ने की वारदात, बाइक खरीदने जा रहे थे अमान बेतिया : बाइक सवार दो लुटेरों ने शिक्षिका पति अमान खान से 69 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये़ वारदात शहर के सुप्रिया रोड स्थित मोटानी पेट्रोल पंप पर बुधवार की दोपहर करीब दो बजे घटित हुई़ घटना के समय अमान खान […]

दुस्साहस़. दिनदहाड़े अपराधियों ने की वारदात, बाइक खरीदने जा रहे थे अमान

बेतिया : बाइक सवार दो लुटेरों ने शिक्षिका पति अमान खान से 69 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये़ वारदात शहर के सुप्रिया रोड स्थित मोटानी पेट्रोल पंप पर बुधवार की दोपहर करीब दो बजे घटित हुई़ घटना के समय अमान खान अपने भतीजे आदिल खान के साथ पंप पर बाइक में तेल भरवा रहे थे.
मौके की सूचना पर सक्रिय हुई नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़ पीड़ित ने नगर थाने में इसका आवेदन दे दिया है़ लूट का पीड़ित अमान खान शहर के नाजनी चौक के रहने वाले हैं. इनकी पत्नी यहीं के कुरैश उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.
बुधवार को अमान खान अपने भतीजे आदिल खान के साथ बाइक से सुप्रिया रोड स्थित बाइक शो-रूम से बाइक लेने आ रहे थे़ अमान ने थैले में 69 हजार रुपये रखे थे, जो उन्हें बाइक की एजेंसी पर देना था़ रास्ते में मोटानी पेट्रोल पंप पर बाइक रोक भतीजा आदिल तेल भरवाने लगा़ इसी दौरान पीछे की तरफ से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने एक झटके में अमान के हाथ से पैसों भरा थैला लूट लिया और छावनी की तरफ फरार हो गये़ लोगों ने शोर भी मचाया,
लेकिन तब तक लूटेरे भागने में कामयाब रहे़ अमान ने इसकी सूचना थाने पर दे दी है़ नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि पैसा छीनने का मामला है़ जांच किया जा रहा है़ सुप्रिया रोड स्थित मोटानी पंप के समीप इससे पहले भी लूट हो चुकी है़ बीते कुछ दिनों पहले यही पर बाइक शो-रूम के कर्मचारी से लूट हुई थी़
मोटानी पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
भतीजा आदिल चला रहा था बाइक
नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी
केनरा बैंक से निकाले थे रुपये
रेकी के मिल रहे संकेत : लूट से पहले लुटेरों की रेकी करते के संकेत मिल रहे हैं. चूंकि पीड़ित द्वारा उनकी साइकिल पंचर होने की बात कही गयी है. लिहाजा पुलिस का मानना है कि लुटेरे बैंक के पास से ही अमान के पीछे लग गये थे़
बैंक से निकले, तो पंचर थी उनकी साइकिल
लूट से पहले अमान खान मीना बाजार स्थित केनरा बैंक अपनी साइकिल से पहुंचे थे़ जहां उन्होंने अपने बैंक खाते से 70 हजार रुपये निकाले. इसके बाद वह बाहर आये तो देखा कि उनकी साइकिल पंचर पड़ी थी़ आदिल ने बताया कि इसके बाद उसके चाचा अमान खान मीना बाजार से एक हजार रुपये की कुछ खरीदारी की, बाद में घर पहुंचे़ घर आने पर उसके चाचा ने उससे सुप्रिया रोड स्थित मोटरसाइकिल शो-रूम चलने के बात कही़ इसके बाद आदिल अपने चाचा अमान को लेकर बाइक से शो-रूम जा रहा था कि यह घटना घटी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें