10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में युवक की गोली मार कर हत्या

पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के ठीकहा गांव में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. उसका शव गांव के सरेह से बरामद किया गया है. युवक चंदन कुमार (19) सोमवार को जब्त बाइक के कागजात लेने डीटीओ कार्यालय मोतिहारी गया था. वहां से वह गांव ठीकहा लौट रहा था. घटना की सूचना मिलने […]

पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के ठीकहा गांव में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. उसका शव गांव के सरेह से बरामद किया गया है. युवक चंदन कुमार (19) सोमवार को जब्त बाइक के कागजात लेने डीटीओ कार्यालय मोतिहारी गया था. वहां से वह गांव ठीकहा लौट रहा था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. घटना को लेकर चंदन के पिता अजय सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही पांच

मोितहारी में युवक
लोगों को नामजद किया गया है.
परिजनों के अनुसार, चंदन सोमवार की सुबह गांव के सत्येंद्र कुमार के साथ बाइक के कागजात के लिए मोतिहारी डीटीओ कार्यालय के लिए निकला. देर रात चंदन ने मोबाइल नंबर 9097676344 से घर पर बताया कि वह मोतिहारी से लौट रहा है. देर शात तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की चिंता बढी. इसी बीच मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने चंदन की गोली मार हत्या व सरेह में शव होने की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया.
बता दें कि चंदन 17 जून 2014 को गांव के ही एक हत्याकांड में गिरफ्तार होकर 22 माह तक बाल सुधार गृह में रहा. वहां से निकलने के बाद दिल्ली चला गया था. दुर्गा पूजा में घर आया था. इसी दौरान जांच में उसकी बाइक जब्त हो गयी थी. इसी बाइक के कागजात निकालने वह मोतिहारी गया था, जहां से लौटने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. थानाध्यक्ष किरण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर चंदन के पिता ने गांव के ही सत्येंद्र राम, मुनेश्वर पंडित, रीतेश बैठा, हरेंद्र पंडित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पकड़ीदयाल के ठीकहा गांव की घटना
युवक जब्त बाइक के कागजात लेने गया था मोतिहारी
घर लौटते समय हुई घटना
साथ गया गांव का युवक फरार
सरेह से मिला चंदन का शव
गांव के ही पांच लोग नामजद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें