10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमियां तो बहुत,दूर करने की होगी कोशिश

निरीक्षण . मेडिकल कॉलेज के छात्रावास को देख बोले डीएम, होगी कॉमन रूम की व्यवस्था छात्रावास का शौचालय, बिजली की वॉयरिंग, आरओ आदि खराब हालत में हैं. इसे दुरूस्त करने की आवश्यकता है. डीएम ने गुरुवार को छात्रावास का िनरीक्षण किया. बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को दुर्गाबाग स्थित ओबीसी छात्रावास में […]

निरीक्षण . मेडिकल कॉलेज के छात्रावास को देख बोले डीएम, होगी कॉमन रूम की व्यवस्था

छात्रावास का शौचालय, बिजली की वॉयरिंग, आरओ आदि खराब हालत में हैं. इसे दुरूस्त करने की आवश्यकता है. डीएम ने गुरुवार को छात्रावास का िनरीक्षण किया.
बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को दुर्गाबाग स्थित ओबीसी छात्रावास में संचालित हो रहे मेडिकल कालेज के छात्रावास का निरीक्षण किया. कहा कि कमियां तो बहुत है. इससे दूर करने की पूरी कोशिश की जायेगी. ताकि छात्रावास में रह रहे छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
पिछले एक सप्ताह से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन पर उतरे गवर्मेंट मेडिकल कालेज के छात्रों की समस्याओं से रुबरु होने के लिए छात्रावास में पहुंचे डीएम ने एक कमरे में निर्धारित मानकों से अधिक छात्रो के रहने पर चिंता जतायी. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास में पानी, बिजली,
शौचालय व रूम की कमी है. डीएम ने इस समस्या को दूर करने का आश्वासन देते हुए छात्रों को कहा कि इसे दूर करने की पहल की जायेगी.उन्होंने कहाकि छात्रावास में छात्रों को पीने का शुद्घ पानी मिले इसके लिए पर्याप्त संख्या में आरओ एवं फ्रीजर इंस्टॉल कराया जायेगा.
छात्रावास के कमरे, गलियारे एवं आवागमन के मार्ग पर रोशनी हेतु सीएफएल, ट्यूब लाइट एवं भेपर लाईट लगाया जायेगा. उन्होंने सभी कमरों में जाकर स्थिति का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि छात्रावास का शौचालय, बिजली की वॉयरिंग, आरओ आदि खराब हालत में है. इसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है. मेडिकल छात्रों के द्वारा जिलाधिकारी को छात्रावास भवन में विभिन्न समस्याओं के बारे में बताये जाने पर विद्यार्थियों को आश्वस्त किया
गया कि शीघ्र ही इसका समाधान कर दिया जायेगा. मेडिकल कॉलेज छात्रों के द्वारा बताया गया कि छात्रावास में कमरों की कमी के कारण एक कमरे में 5-5 विद्यार्थी रह रहे हैं, जो कि अध्ययन एवं आवासन दोनों की दृष्टि में हितकर नहीं हैं. डीएम ने इसे स्वयं भी महसूस किया.
डीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को छात्रावास के एक कमरे में अधिकतम तीन छात्रों का एकोमेडेशन कराने का निदेश दिया। एक कमरे में तीन छात्रों का एकोमेडेशन करने के उपरांत बाकी बचे छात्रों के एकोमेडेशन के लिए निजी अथवा सरकारी कोई अन्य भवन की तलाश करने का निदेश प्राचार्य को दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज छात्रावास का शीघ्र निर्माण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार, पटना को अनुरोध पत्र भेजा जायेगा.
लाइब्रेरी व कॉमन रूम की होगी व्यवस्था
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के निरीक्षण के दौरान छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनके लिए कॉमन रूम व लाईब्रेरी की व्यवस्था की जायेगी.
छात्रावास में कॉमन रूम एवं मेडिकल कॉलेज में लाईब्रेरी की तत्काल व्यवस्था करने का निदेश प्राचार्य डा़ राजीव रंजन प्रसाद को दिया. ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. डीएम ने प्राचार्य को सख्त लहजे में कहा कि छात्राओं के पठन-पाठन की बुनियादी सुविधाओं पर हर हाल में ध्यान देने की जरूरत है.
शुद्ध पेयजल से लेकर बिजली की समस्याओं को जल्द ही दूर किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें